Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुनिया के सबसे फेमस YouTuber बनना चाहते है ट्विटर के CEO , जानिए मस्क ने क्या दिया जवाब

दुनिया के सबसे फेमस YouTuber बनना चाहते है ट्विटर के CEO , जानिए मस्क ने क्या दिया जवाब

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर ‘मिस्टर बीस्ट’ डोनाल्डसन ने ट्विटर के CEO बनने की इच्छा जाहिर की है। अभी हाल ही में ट्विटर के मौजूदा CEO एलन मस्क ने ट्विटर के CEO पद के लिए एक पोल आयोजित किया था , जिसमें मस्क ने जनता से पूछा था कि वह ट्विटर के सीईओ […]

famous YouTuber want to become CEO of twitter
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2022 13:32:25 IST

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर ‘मिस्टर बीस्ट’ डोनाल्डसन ने ट्विटर के CEO बनने की इच्छा जाहिर की है। अभी हाल ही में ट्विटर के मौजूदा CEO एलन मस्क ने ट्विटर के CEO पद के लिए एक पोल आयोजित किया था , जिसमें मस्क ने जनता से पूछा था कि वह ट्विटर के सीईओ पद पर बने रहे या उस पद को छोड़ दें। बता दें , उसके बाद करीब 17 लाख लोगों में से 57 फीसदी लोगों ने मस्क को पद छोड़ने की सलाह दी। एलन मस्क ने पोल से पहले यह कहा था कि वह इस पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे और जनता का जो भी फैसला होगा उसे मानेंगे।

इन सब के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ सकते हैं और किसी और को उस पद का उत्ताराधिकारी बना सकते है। इस मामले पर बात करते हुए मस्क ने कहा था कि जिस दिन उन्हें ट्विटर को चलाने के लिए कोई ‘मूर्ख’ मिल जाएगा वह इस पद को छोड़ देंगे और उसे ये पद दे देंगे । उन्होंने आगे कहा था कि वह केवल सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को संचालित करेंगे।

Mr Beast बनना चाहते है CEO

बता दें , दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूबर जिसके YouTube पर कुल 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और ट्विटर के 16 मिलियन सब्सक्राइबर हैं उन्होंने ट्विटर के सीईओ बनने की इच्छा जाहिर करते हुए मस्क को ट्वीट किया है। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर ने मस्क से पूछा कि क्या वह ट्विटर के नए सीईओ बन सकते हैं। ट्विटर के मालिक मस्क ने इस सवाल का बेहद दिलचस्प जवाब दिया है। मस्क ने Mr Beast के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सवाल से बाहर का जवाब नहीं है।

ट्वीटर टेकओवर के बाद कई बदलाव

जानकारी के लिए बता दें , अक्टूबर 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर कर लिया था , मस्क ने कुल 44 बिलियन डॉलर ट्विटर डील को पूरा किया है. इसके बाद उन्होंने मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था। मस्क ने जब से ट्वीटर टेकओवर किया है तब से कई बदलाव आ चुके हैं।मस्क ने अभी तक ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इन सब के अलावा ट्विटर में ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन आदि जैसे कई बदलाव मस्क के आने के बाद ही लिए गए हैं।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार