Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: पथराव के चलते पलटा CRPF का वाहन, चपेट में आने से दो जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर: पथराव के चलते पलटा CRPF का वाहन, चपेट में आने से दो जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में पत्थरबाजों ने सीआरपीएफ के ट्रक पर बुधवार को पथराव किया. इस घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पथराव की वजह से ट्रक का चालक रूप सिंह ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और उसने सामने मोटरसाइकिल पर चल रहे दो जवानों को रौंद दिया.

जम्मू कश्मीर
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2018 04:33:27 IST

अनंतनाग. दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के हिलर इलाके में स्थानीय लोगों के द्वारा अर्धसैनिक बल के बख्तरबंद वाहन पर पछराव के कारण सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक हिलर इलाके में ड्यूटी पूरी कर सीआरपीएफ के 164 एफ कंपनी की गाड़ी जवानों को लेकर देर शाम लौट रही थी. पुलिस के मुताबिक, शाम में लौटते वक्त सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन के ड्राइवर पर इलाके में पत्थर फेंके गए.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने वाहन पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गयी और इसकी चपेट में आने से दो जवानों की मौत हो गई. मृतक जवानों की पहचान रियाज अहमद वानी और निसार अहमद वानी के रूप में की गई है. बख्तरबंद वाहन के ड्राइवर को सिर में चोट लगी है और उसे श्रीनगर में सेना के अस्पताल में ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा अचानक पत्थरबाजी करने से ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. जिसके कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने की वजह से सीआरपीएफ के ट्रक और जवानों की मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई. यह घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के जवान इलाके में कानून- व्यवस्था की ड्यूटी के बाद अपने शिविर की ओर लौट रहे थे.

जब इंदिरा गांधी को मिली 1971 की जंग के इस हीरो की बगावत और तख्ता पलट की खबर

Video: भारत बंद के नाम पर गुंडागर्दी कैमरे में कैद, दुकान बंद ना करने पर सब्जी वाले की पिटाई

Tags