Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस का मुखबिर होने का था शक

महाराष्ट्र: गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस का मुखबिर होने का था शक

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, नक्सलियों ने मंगेश हिचामी उम्र 27 वर्ष , नवीन पेका नरोटे उम्र 25 वर्ष निवासी झरेवाडा गट्टा तहसील एटापल्ली, जिला गडचिरोली को पुलिस के खबरी होने के शक […]

Maharatsra news
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2022 13:18:24 IST

महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस का मुखबिर होने के शक पर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, नक्सलियों ने मंगेश हिचामी उम्र 27 वर्ष , नवीन पेका नरोटे उम्र 25 वर्ष निवासी झरेवाडा गट्टा तहसील एटापल्ली, जिला गडचिरोली को पुलिस के खबरी होने के शक में पहले अगवा किया फिर बेरहमी से हत्या कर उनके शव को फेक दिया ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके. जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल 2022 को रात 10 बजे नक्यलियों ने मंगेश हिचामी का अपहरण किया था और दोपहर 01 बजे नवीन नरोटे को उसके घर से अगवा किया। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति पहले नक्सली था, जिसने आत्मसम्पर्ण कर दिया था.

Inkhabar

नक्सलियों ने दोनों की हत्या करने के बाद मंगेश हिचामी के शव को झरेवाडा से गुट्टा रोड पर फेंक दिया, जबकि नवीन नरोटे के शव को गोरगुट्टा से गिलगुंडा रोड पर लाया गया और वहीं किनारे छोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने दोनों ग्रामीणों के शवों को बरामद कर लिया और मामलें की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल