Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिंदे को पछाड़ गए उद्धव! महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही मार ली बड़ी बाजी, दिल्ली तक हड़कंप

शिंदे को पछाड़ गए उद्धव! महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही मार ली बड़ी बाजी, दिल्ली तक हड़कंप

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होंगे. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों नेअपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ी सफलता मिली है. उद्धव की शिवसेना की […]

Eknath Shinde-Uddhav Thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2024 19:58:03 IST

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होंगे. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों नेअपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ी सफलता मिली है. उद्धव की शिवसेना की दशहरा रैली इस बार भी शिवाजी पार्क में होगी. मुंबई नगर निगम ने इसके लिए अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है

ठाकरे गुट ने पत्र लिखकर की थी मांग

उद्धव ठाकरे की शिवसेना काफी वक्त से दशहरा रैली के लिए तैयारी कर रही थी. ठाकरे गुट ने कुछ महीने पहले ही मुंबई नगर निगम को पत्र लिखकर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, इस पत्र पर काफी वक्त तक नगर निगम ने कोई भी निर्णय नहीं लिया. जिसके बाद ठाकरे समूह ने दोबारा पत्र भेजा. इस बीच अब नगर निगम ने शिवसेना (यूबीटी) के लिए शिवाजी पार्क मैदान को उपलब्ध करवा दिया है.

शिवसेना के लिए अहम है दशहरा रैली

शिवसेना के लिए दशहरा रैली काफी महत्वपूर्ण होती है. शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी मैदान से ही 60 के दशक में पार्टी की शुरूआत की थी. इसके बाद हर दशहरा पर यहां शिवसेना भव्य रैली करती आई है. लेकिन जब शिवसेना में टूट हुई और पार्टी शिंदे और ठाकरे गुट में विभाजित हो गई. उसके बाद शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर लड़ाई तेज हो गई है. हालांकि पिछली बार भी ठाकरे गुट ने शिवाजी पार्क में ही अपनी दशहरा रैली की थी.

यह भी पढ़ें-

उद्धव-शरद-राहुल या शिंदे-फडणवीस-अजित! सर्वे मे पता चल गया, कौन जीत रहा है महाराष्ट्र