Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Shiv Sena UBT Candidates List: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट की फाइनल, जानें किसे मिलेगा टिकट

Shiv Sena UBT Candidates List: उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट की फाइनल, जानें किसे मिलेगा टिकट

मुंबई। महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA के सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है. उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया गया है. फॉर्मूले के मुताबिक अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो चारों पार्टियों के बीच में […]

uddhavv thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 13:59:27 IST

मुंबई। महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर MVA के सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है. उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस और NCP के बीच सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया गया है. फॉर्मूले के मुताबिक अगर प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो चारों पार्टियों के बीच में सीटों के बंटवारे का गणित कुछ इस तरह से हो सकता है. 20 शिवसेना (UBT), 15 कांग्रेस, 9 एनसीपी शरद पवार और वंचित को 4 सीट। इसी कड़ी में शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं।

17 उम्मीदवारों का नाम फाइनल

महाराष्ट्र की रजनीति को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि उद्धव गुट ने 17 उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर ली है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। उद्धव ठाकरे ने लोकसभा के जिन 17 सीटो पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं उनमें:

1. संजयदिना पाटील- इशान्य मु़बई
2. विनोद घोसाळकर- उत्तर मुंबई
3. अरविंद सावंत- दक्षिण मुंबई
4. नरेंद्र खेडकर- बुलढाणा
5. चंद्रकांत खैरे- छत्रपती संभाजी नगर
6. अनिल देसाई- दक्षिण मध्य मुंबई
7. वाघचौरे- शिर्डी
8. ओमराजे निंबालकर- उस्मानाबाद
9. बंडु जाधव- परभणी
10. संजय देशमुख- यवतमाळ
11. विजय करंजकर- नाशिक
12. राजन विचारे -ठाणे
13. चंद्रहास पाटील- सांगली
14. नागेश अष्टीकर- हिंगोली
15. विनायक राऊत- रत्नागिरी- सिंधुदुर्ग
16. अनंत गिते- रायगड
17. संजोग वाघेरे- मावल