Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति पर टिप्पणी करने के चलते कांग्रेस नेता उदित राज को NCW ने नोटिस जारी किया

राष्ट्रपति पर टिप्पणी करने के चलते कांग्रेस नेता उदित राज को NCW ने नोटिस जारी किया

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नमक वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज का ट्वीट इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, उदित राज ने राष्ट्रपति को लेकर जो टिप्पणी की है उसके चलते अब उन्हें चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब महिला आयोग ने उदित राज को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2022 15:17:01 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नमक वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज का ट्वीट इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, उदित राज ने राष्ट्रपति को लेकर जो टिप्पणी की है उसके चलते अब उन्हें चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब महिला आयोग ने उदित राज को नोटिस जारी कर दिया है.

ये है मामला

हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर दो दिन के गुजरात दौरे पर गई थी, इस दौरान वो साबरमती आश्रम भी गईं थी, यहाँ उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को पुष्पाजंलि दी थी. इसके बाद ही उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश का 76 फीसदी नमक तो गुजरात में ही बनाया जाता है, इस हिसाब से पूरा देश गुजरात का नमक खाता है. राष्ट्रपति के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने उनपर निशाना साधा था. उदित राज ने राष्ट्रपति के इस बयान को चमचागिरी बताया था.

क्या बोले उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने राष्ट्रपति द्रौपदी के बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा, “द्रौपदी मुर्मू जैसा राष्ट्रपति तो किसी भी देश को न मिले, चमचागिरी की भी हद्द होती है. ये तो कह रही हैं कि पूरा देश गुजरात का नमक खाता, जब ये खुद नमक खाकर ज़िन्दगी जिएंगी तब इन्हें पता चलेगा.” इसके बाद उदित रा ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरा ये बयान निजी है, इससे कांग्रेस पार्टी का कोई संबंध नहीं है. ये मेरे निजी विचार हैं.” इसके साथ ही उन्होंने फिर एक ट्वीट कर लिखा, “द्रौपदी मुर्मू को उम्मदीवार बनाया गया और आदिवासी के नाम पर वोट लिया, अब क्या राष्ट्रपति बनने के बाद वो आदिवासी नहीं रही? वो तो अब भी आदिवासियों की प्रतिनिधि हैं. रोना आता है जब एससी/एसटी के नाम से पद पर जाने वाले लोग पद पर जाने के बाद चुप हो जाते हैं.
अब कांग्रेस नेता उदित राज के इस बयान के बाद भाजपा ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है. वहीं, महिला आयोग ने भी उदित राज के इस बयान के खिलाफ उन्हें नोटिस भेजा है.

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद