Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UGC NET 2018: 08 जुलाई को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, इन 5 बातों का रखें ध्यान @cbsenet.nic.in  

UGC NET 2018: 08 जुलाई को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, इन 5 बातों का रखें ध्यान @cbsenet.nic.in  

UGC NET 2018: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन - UGC) के द्वारा आयोजित नेट परीक्षा 2018 (UGC NET 2018) का आयोजन रविवार 08 जुलाई को किया जाएगा. इस परीक्षा से पहले हम बताने जा रहे हैं 5 ऐसी बातों के बारे में जिनको जानना उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है. 

UGC NET 2018
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2018 12:00:46 IST

नई दिल्ली. UGC NET 2018: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) 08 जुलाई को नेट परीक्षा 2018 (UGC NET 2018) का आयोजन करने जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ बाते जानना बेहद जरुरी है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 8 जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा, यूजीसी नेट 2018 को आयोजित करेगा. भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए भारतीय उम्मीदवारों की योग्यता निर्धारित करने के लिए यूजीसी नेट आयोजित किया जाता है.  

08 जुलाई को देश भर में 91 चयनित शहरों में 84 विषयों में नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए केवल 3 दिन शेष होने के कारण नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश हैं जो सीबीएसई द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में निर्धारित किए गए हैं. अभ्यर्थियों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा. इनका पालन नहीं करने पर उम्मीदवार फेल हो सकते हैं.

यूजीसी नेट परीक्षा 2018 के संबंध में 5 महत्वपूर्ण निर्देश:

1- उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के दिन अपने ऑनलाइन प्रवेश पत्र के प्रिंट आउट के साथ एक फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा.

2- गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उम्मीदवार सभी प्रश्न हल करने का प्रयास करें. 

3- सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा.  जांच के समय उम्मीदवारों को कर्मचारियों को सहयोग करना होगा. किसी भी उम्मीदवार को पहले सत्र में 10 बजे से पहले और दूसरे सत्र में 1 बजे से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

4- उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में मौजूद कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. 

5- सभी परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी होगी ताकि उम्मीदवारों को हॉल में किसी भी प्रकार की घड़ी पहनने की आवश्यकता न हो. उम्मीदवार परीक्षा के दौरान लॉग टेबल के लिए कैलकुलेटर का उपयोग नहीं कर सकते हैं. परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेपर बिट्स और चिट्स, किताबें / नोटबुक इत्यादि की अनुमति नहीं है. यदि किसी उम्मीदवार के पास से इनमें से किसी भी चीज को पाया जाता है, तो उन्हें अनुचित साधनों के मामलों के रूप में माना जाएगा और उनका नतीजा घोषित नहीं किया जाएगा.  

UPSC Civil Services Result 2018: 15 जुलाई को जारी हो सकता है यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का रिजल्ट @upsc.gov.in

UPPSC Exam 2018: 6 जुलाई से PCS 2018 के लिए शुरू होंगे आवेदन

 

Tags