Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UGC NET Exam 2020: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 हुई रद्द, ugcnet.nta.nic.in पर जानें नई तारीख

UGC NET Exam 2020: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 हुई रद्द, ugcnet.nta.nic.in पर जानें नई तारीख

UGC NET Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 सितंबर से शुरू हो रहे यूजीसी नेट एग्जाम 2020 को रद्द कर दिया है. NTA ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही नई तारीख भी जारी कर दी है. अब यूजीसी नेट एग्जाम 2020 का आयोजन 24 सितंबर 2020 से किया जाएगा. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर दी हुई है.

UGC Net 2020 Admit Card
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2020 23:19:57 IST

UGC NET Exam 2020: यूजीसी नेट परीक्षा 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 सितंबर 2020 से शुरू होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2020 को रद्द कर दिया है. NTA ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही एग्जाम की नई तारीख भी जारी की है. यूजीसी नेट 2020 एग्जाम की नई तारीख से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में इस संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

नेशनल टेस्टिंग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा 2020 की शुरुआत 24 सितंबर 2020 से होगी. पहले ये परीक्षा 16 से 18 सितंबर 2020 औऱ 21 से 25 सितंबर 2020 के बीच होनी थी. उम्मीदवारों को सलाह है कि यूजीसी नेट एग्जाम 2020 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

परीक्षा की डेट आगे बढ़ाए जाने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि नेट परीक्षा की तारीखें, आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईए- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2020-21 परीक्षाओं का दिन एक ही था. ऐसे में वे छात्र जिन्होंने दोनों परीक्षा के साथ ही नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए परीक्षा की डेट को रीशेड्यूल किया गया हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=OlgC7LTrF_U

बता दें कि यूजीसी नेट एक कंपूटर आधारित परीक्षा है जो वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. अगर परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो पहले तीन पेपर होते थे जिसे अबब दो कर दिया गया है. पहला पेपर 1 घंटे का होता है और दूसरा 2 घंटों का होता है. परीक्षा का आयोजन सुबह और शाम दो शिफ्टों में किया जाता है.

NIELIT Recruitment 2020: NIELIT ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @nielit.gov

IBPS Clerk Recruitment 2020: IBPS ने क्लर्क के 4000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @ibps.in

Tags