नई दिल्ली. भारतीय सरकार के अनुसार प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है. यहां तक की सरकार अब एनआरआई नागरिकों के लिए भी आधार कार्ड जारी करेगी. इसका उपयोग आईटीआर भरने और सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए कर सकते हैं. आधार कार्ड पैदा होने के साथ ही बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के लिए बनवाना अनिवार्य है. जिन भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड नहीं है वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं या सब अपने आधार कार्ड को अपडेट भी करवा सकते हैं. आधार कार्ड यूआईडीएआई द्वारा आवेदन और आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा दी गई है.
यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार के लिए आवेदन करने के 90 दिन के बाद आधार कार्ड बनकर मिलता है. जिन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है वो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके स्टेटस को भी जांच सकते हैं. ये वो ही लोग कर सकते हैं जिनके पास आधार आवेदन करने के बाद दी गई इनरॉलमेंट स्लिप होगी.
कैसे चेक करें आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस
जिन के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है वो यूआईडीएआई की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके भी आधार स्टेटस जाना जा सकता है.
जिनके पास इनरॉलमेंट स्लिप नहीं है वो कैसे चेक करें आवेदन स्टेटस