Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ujjain Mahakaleshwar Temple Reopen: 80 दिनों के बाद 28 जून से श्रद्धालु कर सकेंगे महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, जानें किसे मिलेगी दर्शन की अनुमति?

Ujjain Mahakaleshwar Temple Reopen: 80 दिनों के बाद 28 जून से श्रद्धालु कर सकेंगे महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, जानें किसे मिलेगी दर्शन की अनुमति?

Ujjain Mahakaleshwar Temple Reopen : उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोला जाएगा। तकरीबन 80 दिनों के अंतराल के बाद 28 जून को इसे खोला जाएगा।

Ujjain Mahakaleshwar Temple Reopen
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2021 14:36:17 IST

इंदौर. उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोला जाएगा। तकरीबन 80 दिनों के अंतराल के बाद 28 जून को इसे खोला जाएगा।

कमेटी के एक सदस्य ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से ही मंदिर 19 अप्रैल से पब्लिक के लिए बन्द कर दिया गया था। मंदिर के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि मंदिर एक बार फिर से सुबह 6 बजे खोला जाएगा।

टीके वालों को छूट

मंदिर में श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकते है, जिनको कोरोना का टीका लग चुका है। मंदिर प्रशासन ने मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए उन्हीं लोगों को अनुमति दी है, जो लोग टीका लगा चुके है। सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन मिलेगा। जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगा चुके है, वह ऑनलाइन बुकिंग कर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

रिपोर्ट दिखानी होगी

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में 28 जून से दर्शन के लिए पट खोलने का फैसला लिया गया। ऑनलाइन बुकिंग करवाने पर स्लॉट अनुसार दर्शन की अनुमति दी जाएगी। वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट (एक डोज लगवाने पर भी) या 24 से 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर कोविड रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।

Ganga Dussehra 2021: कोरोना के चलते गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान रद्द, सीमाएं होंगी सील

Amarnath Yatra 2021: कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, यहां जाकर ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे भक्त

Tags