Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ujjain News: बाबा महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Ujjain News: बाबा महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

नई दिल्ली : विश्व प्रसिद्ध श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी को सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही पांडे पुजारी ने सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में स्थापित सभी देवताओं की मूर्तियों की पूजा की दूध, दही, घी, शकर और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान महाकाल […]

महाकालेश्वर मंदिर
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2024 12:38:24 IST

नई दिल्ली : विश्व प्रसिद्ध श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी को सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही पांडे पुजारी ने सोमवार तड़के भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में स्थापित सभी देवताओं की मूर्तियों की पूजा की दूध, दही, घी, शकर और फलों के रस से बने पंचामृत से भगवान महाकाल का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की गई, पहली घंटी बजाने के बाद उन्होंने हरिओम को जल अर्पित किया. बता दें कि कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष और फूलों की माला भी पहनाई गई.MP: 7.35 lakh devotees visited Lord Mahakal on Mahashivratri | MP:  महाशिवरात्रि पर 7.35 लाख श्रद्धालुओं ने किए भगवान महाकाल के दर्शन

हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज नवमी की भस्मआरती में बाबा महाकाल का त्रिपुंड और चन्द्र धारण करवाकर श्रृंगार किया गया। मावा, इलायची, अंगूर, चेरी से बाबा महाकाल को सजाया गया और मखाने व कमल के फूलों की माला भी पहनाई गई, और नमकीन का भोग लगाया गया. दरअसल श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई.Happy New Year 20223 : महाकाल की नगरी में भक्तों का जमावड़ा, नए साल की पहली  भस्मारती में उमड़ी भीड़ - Crowd of devotees at mahakaleshwar temple on the  first day of

बता दें कि प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया, और कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष व पुष्पों की माला धारण करवाई गई. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया, और इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया.

also read: Weight Loss: तेजी से वजन घटने के लिए करें गर्मियों में इन सब्जियों के जूस का सेवन