नई दिल्ली, Ukraine Russia Tension यूक्रेन और रशिया के बीच जारी तानातानी के बीच एक बार फिर यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है.
यूक्रेन में अभी भी संकट गहराया हुआ है. यूक्रेन और रशिया के बीच तनाव की स्थिति बिगड़ते हालात पैदा कर सकती है. जिसे देखते हुए अब कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन में स्थितियों को देखते हुए यूक्रेन को अस्थाई रूप से छोड़ने की बात कही है. एडवाइजरी में कहा गया है कि, ‘भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर्ड फ्लाइट के अपने कॉन्ट्रैक्टर से लगातार संपर्क में रहें. साथ ही दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर पर दिये जा रहे अपडेट्स पर नजर रखें’
रशिया और यूक्रेन के बीच गिरते तनाव के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फ़ोन पर बातचीत की. मैक्रो के ऑफिस से ये जानकारी मिली है. जिसके मुताबिक दोनों देशों के बीच बातचीत यूक्रेन के मुद्दे को लेकर होनी पहले से ही तय थी.