Inkhabar

Russia Ukraine War: रूसी हमले में यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets की मौत

Russia Ukraine War नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशो के बीच छिड़ी इस जंग को चार हफ्ते बीत चुके है. अब तक इस युद्ध में 500 से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई हजार लोग घायल हैं. इस […]

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: March 18, 2022 10:51:30 IST

Russia Ukraine War

नई दिल्ली, Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों देशो के बीच छिड़ी इस जंग को चार हफ्ते बीत चुके है. अब तक इस युद्ध में 500 से ज़्यादा आम नागरिक मारे जा चुके हैं, जबकि कई हजार लोग घायल हैं. इस बीच रूस द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव पर किये गए रॉकेट हमले में यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets की मौत की खबर है. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस रूसी रॉकेट हमले का शिकार हुई है.

Oksana Shvets के मौत की खबर Young Theatre Community ने दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये साझा की है.

उन्होंने बताया कि एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर रूस के रॉकेट हमले में Oksana Shvets की मौत हो गई है. आगे उन्होंने Oksana को श्रद्धांजलि दी और युद्ध पर पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर आए दुश्मन के लिए कोई माफी नहीं है.

source- ट्विटर

बड़े अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित

एक्ट्रेस Oksana Shvets यूक्रेन की फेमस एक्ट्रेस थीं. लोग उनके काम को काफी पसंद करते थे. इतना ही नहीं उन्हें यूक्रेन के सबसे बड़े आर्टिस्टिक सम्मान Honored Artist of Ukraine से भी नवाजा जा चुका था. उन्होंने Ivan Franko Theater और Kiev State Institute of Theater Arts में पढ़ाई की थी.

 

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना