Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमेश पाल हत्याकांड: साबरमती से प्रयागराज लाया गया अतीक अहमद, कल CJM कोर्ट में होगी पेशी

उमेश पाल हत्याकांड: साबरमती से प्रयागराज लाया गया अतीक अहमद, कल CJM कोर्ट में होगी पेशी

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंच चुकी है। यूपी पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज के नैनी जेल लाई है। अब माफिया को कल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अतीक अहमद उमेश पाल अपहरण केस में पहले से उम्र कैद […]

अतीक अहमद
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2023 18:20:33 IST

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंच चुकी है। यूपी पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज के नैनी जेल लाई है। अब माफिया को कल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अतीक अहमद उमेश पाल अपहरण केस में पहले से उम्र कैद की सजा काट रहा है। इसके साथ वो उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है। इसी मामले में पेशी के लिए उसे प्रयागराज वापस लाया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ

बता दें कि माफिया अतीक अहमद को 13 अप्रैल यानी कल प्रयागराज कोर्ट में पेश करना है। दरअसल अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद है, इसी मामले में पूछताछ के लिए इसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी बी वारंट को जेल में तालीम कराया था।

अतीक अहमद ने बताया हत्या की साजिश

अतीक अहमद को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “