Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमेश पाल हत्याकांड: आज CJM कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद, कल साबरमती जेल से लाया गया प्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड: आज CJM कोर्ट में पेश होगा अतीक अहमद, कल साबरमती जेल से लाया गया प्रयागराज

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ अहमद को भी प्रयागराज की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार रात अतीक और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। अतीक अहमद को गुजरात […]

(अतीक अहमद)
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 09:20:17 IST

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित माफिया अतीक अहमद को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक के साथ ही उसके भाई अशरफ अहमद को भी प्रयागराज की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले बुधवार रात अतीक और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से और अशरफ अहमद को बरेली जेल से कोर्ट में पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया। पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश कर उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड बनवाएगी, साथ ही 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी।

अतीक ने जताया था हत्या का अंदेशा

अतीक अहमद को मंगलवार को लेकर गाड़ी जैसे ही साबरमती जेल से निकली उसके चेहरे पर डर साफ तौर पर झलक रहा था। उसने यूपी पुलिस पर बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये लोग मुझे मारना चाहते है। मेरी हत्या की साजिश हो रही है। बता दें कि माफिया डॉन अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा है। उससे उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जायेगी। बता दें कि अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे असद और भाई अशरफ सभी को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी बनाया है।

24 फरवरी को उमेश की भी हुई हत्या

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई। उमेश जब अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान गली के बाहर कार से निकलते वक्त उनके ऊपर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उमेश के साथ ही उनके दो गनर्स की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड में उमेश की पत्नी ने अतीक, उसके भाई अशरफ सहित 9 लोगों पर केस दर्ज कराया था। प्रयागराज पुलिस इस मामले में अभी अतीक के बेटे असद सहित 5 शूटरों की तलाश कर रही है। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “