Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के दो नाबालिग गुमशुदा बेटों को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के दो नाबालिग गुमशुदा बेटों को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में जांच अभी भी जारी है. इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड के रूप में जिसका नाम सामने आ रहा है, उसके दो बेटे गुमशुदा हैं. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के द्वारा याचिका में कोर्ट से उनके नाबालिग बेटों का पता लगाए जाने की मांग की गई है. इसी […]

Atique Ahmed son update
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2023 10:12:57 IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में जांच अभी भी जारी है. इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड के रूप में जिसका नाम सामने आ रहा है, उसके दो बेटे गुमशुदा हैं. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के द्वारा याचिका में कोर्ट से उनके नाबालिग बेटों का पता लगाए जाने की मांग की गई है. इसी के चलते अतीक के दो नाबालिग गुमशुदा बेटों को लेकर कोर्ट में सुनवाई आज होगी.

उमेश पाल शूटआउट केस में मास्टरमाइंड माफिया अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के राज से आज पर्दा उठ सकता है. दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की कोर्ट में अर्जी पर प्रयागराज पुलिस द्वारा रिपोर्ट दाखिल हुई. जिसके बाद अब इस मामले पर आज सुनवाई होगी. अब पता चल सकता है कि अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एहजम व आबान को आखिर कहां रखा गया है.

Inkhabar

पत्नी शाइस्ता द्वारा लगे आरोप

Inkhabar

दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके दो नाबालिग बेटों को बाल संरक्षण गृह में दाखिल किए जाने का दावा किया था. लेकिन बाल संरक्षण गृह में संपर्क करने पर जानकारी मिली कि उनके लापता बेटे वहां नहीं है. अतीक की पत्नी शाइस्ता द्वारा इस याचिका में कोर्ट से उनके नाबालिग गुमशुदा बेटों का पता लगाए जाने की मांग की गई है.