नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद सभी के अंदर एआई का खौफ बढ़ गया है। इस बीच इस घटना पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आईटी के नियमों को बताया, जिसमें प्लेटफॉर्म्स को ऐसी स्थिति से निपटने के लिए गाइडलाइंस शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी जी की सरकार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले सभी डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा और भरोसे को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने डीपफेक को बेहद खतरनाक बताया और कहा कि प्लेटफॉर्म्स को इससे निपटने की जरूरत है।
राजीव चंद्रशेखर ने फिर अप्रैल 2023 में आए आईटी नियमों का उल्लेख करते हुए लिखा, प्लेटफार्म्स के लिए यह कानूनी दायित्व है कि-
1. सुनिश्चित करें कि कोई भी यूजर गलत सूचना पोस्ट न करें
2. सरकार या किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट करने के 36 घंटों के भीतर गलत सूचना को हटा दी जाए
आगे फिर केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि किसी प्लेटफॉर्म द्वारा इन नियमों के पालन न करने की स्थिति में यूजर क्या कदम उठा सकता है। उन्होंने लिखा- अगर प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करते हैं तो नियम 7 अप्लाई होगा और आईपीसी के प्रावधानों के तहत पीड़ित व्यक्ति प्लेटफॉर्म को अदालत में घसीट सकता है।
रश्मिका मंदाना ने इसे कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे इस बारे में बात करनी पड़ रही है। इस तरह की चीज केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि सबके लिए बेहद डरावनी है, जो टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल की वजह से असुरक्षित है।
यह भी पढ़ें: Rashmika Fake Video: रश्मिका के डीपफेक बोल्ड वीडियो वायरल होने पर चढ़ा अमिताभ बच्चन का पारा, कहा…
डीपफेक वीडियो के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल कर किसी दूसरे शख्स के वीडियो या फोटो को एडिट कर किसी और की शक्ल दी जा सकती है। ऐसा ही रश्मिका मंदाना के साथ हुआ है। जारा पटेल के वीडियो में रश्मिका के चेहरे को लगा दिया गया है और सोशल मीडिया पर इसे खूब वायरल किया जा रहा है।