Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जान ना पहचान, नसरल्लाह बन गए अब्बूजान! इस BJP नेता ने मुस्लिमों के जले पर छिड़का नमक

जान ना पहचान, नसरल्लाह बन गए अब्बूजान! इस BJP नेता ने मुस्लिमों के जले पर छिड़का नमक

नई दिल्ली: लेबनान के सैन्य संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह की शुक्रवार-27 सितंबर को इजरायल के मिसाइल हमले में मौत हो गई. नसरल्लाह की मौत पर मुस्लिम देशों में रोष का माहौल है. दुनिया भर के शिया समुदाय नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए इजरायल के खिलाफ विरोध मार्च कर रहा है. भारत में […]

Mourning over Nasrallah's death - Modi and Shah
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 20:24:56 IST

नई दिल्ली: लेबनान के सैन्य संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह की शुक्रवार-27 सितंबर को इजरायल के मिसाइल हमले में मौत हो गई. नसरल्लाह की मौत पर मुस्लिम देशों में रोष का माहौल है. दुनिया भर के शिया समुदाय नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए इजरायल के खिलाफ विरोध मार्च कर रहा है.

भारत में भी इसे लेकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार रात शिया समुदाय के हजारों लोगों ने करीब एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला. इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.

BJP नेता ने कसा तंज

भारत के मुस्लिमों के इस विरोध-प्रदर्शन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘जान ना पहचान …भारत में वो बन गए इनके अब्बूजान.’ बता दें कि गिरिराज की इस पोस्ट को लेकर नसरल्लाह की मौत पर भारत में मुस्लिमों द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं.

मारा गया नसरल्लाह

बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार-27 सितंबर को नसरल्लाह को मारने के लिए अपने 8 लड़ाकू विमान भेजे थे. इन विमानों के जरिए उसने लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर करीब दो हजार पाउंड के 15 बम गिराए. रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरल्लाह की जान लेने वाले बम का नाम BLU-109 था. इसे बंकर बस्टर भी कहा जाता है. इन बमों की खासियत यह है कि ये अंडरग्राउंड में घुसकर विस्फोट करते हैं.

यह भी पढ़ें-

लेबनान और इजरायल में कौन है ज्यादा पावरफुल? युद्ध हुआ तो ये देश पहले टेकेगा घुटना