Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Unnao Rape Survivor Accident Case: सीजेआई रंजन गोगोई ने रजिस्ट्री से पूछा उन्नाव रेप पीड़िता की चिट्ठी उन्हें मिलने में इतनी देरी क्यों हुई, सीबीआई ने शुरू की एक्सीडेंट मामले की जांच

Unnao Rape Survivor Accident Case: सीजेआई रंजन गोगोई ने रजिस्ट्री से पूछा उन्नाव रेप पीड़िता की चिट्ठी उन्हें मिलने में इतनी देरी क्यों हुई, सीबीआई ने शुरू की एक्सीडेंट मामले की जांच

Unnao Rape Survivor Accident Case: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की सिफारिश पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सड़क हादसे की शिकार उन्नाव रेप पीड़िता मामले की जांच के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी है. पीड़िता के चाचा के तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद सीबीआई की मांग तेज कर दी गई थी. बता दें कि पीड़िता के चाचा ने जेल में ही उनसे मिलने की गईं डीएम नेहा शर्मा को सीबीआई की जांच के लिए तहरीर लिख कर दी थी जिसे डीएम ने लखनऊ भेजा था. सोमवार 29 जनवरी 2019 को देर रात को यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इस मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की थी.

Unnao Rape Survivor Accident Case
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2019 23:05:22 IST

Unnao Rape Survivor Accident Case: सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कोर्ट की रजिस्ट्री से पूछा कि उन्नाव पीड़िता ने उन्हें चिट्ठी लिखी थी वो अब तक उन्हें क्यों नहीं मिली. जस्टिस गोगोई ने रजिस्ट्री से चिट्ठी उनके सामने पेश करने को कहा है साथ ही इस मामले में देरी का कारण पूछा है. बता दें कि गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट पोस्को केसों पर एक जनहित याचिका को सुनेगा. उन्नाव रेप पीड़िता एक्सिडेंट की सीबीआई जांच के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की सिफारिश पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी थी.  बता दें कि इस वक्त पीड़िता की चाची और मौसी का अंतिम संस्कार हो रहा है. सीबीआई जांच की मांग करने वाले उसके चाचा आज दोपहर 12 बजे तक पेरोल पर बाहर हैं. लोकसभा में भी उन्नाव का मामला उठाया गया है.

बता दें कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप केस की पीड़िता की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है. उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के वकील बिना वेंटिलेटर के सांस ले रहे हैं. पीड़िता का हाल जानने के लिए संजय रॉय के नेतृत्व में टीएमसी की 5 सदस्यीय टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची थी. इस टीम में तृणमूल के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल थे. बता दें कि उन्नाव रेप केस की पीड़िता के केजीएमयू में भर्ती होने के बाद नेताओं की कतार लगी हुई है.

Unnao Rap Survivor Accident Case

एक्सीडेंट स्थल पर पहुंची सीबीआई की टीम, जांच शुरू

अखिलेश यादव ने कहा- मैं कल पड़िता के परिवार से मिला था. वो लोग बेहद तकलीफ में हैं. उन्हें सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्हें पहले दिन से संघर्ष करना पड़ा है. उम्मीद है सरकार उन्हें न्याय दिलाएगी.

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी जिंदगी की जंग लड़ रही पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उन्नाव रेप पीड़िता का हालचाल जानने के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर पहुंचे थे. अस्पताल पहुंचने पर अखिलेश यादव ने वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये और घायल वकील के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.

वहीं उन्नाव मामले पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना था कि विपक्ष के आरोप बेबुनियाद है, सरकार पीड़िता के परिवार की सुरक्षा और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बेहद गंभीर है. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता पीड़िता को बेहतर इलाज देने की है. डॉक्टरों की पूरी टीम पूरी शिद्दत से लड़की को बचाने में जुटी हुई है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Unnao Rape Case Lok Sabha Uproar: उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह से जवाब मांगा, लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के आगे कांग्रेस का प्रदर्शन

Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha: तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सदियों से चली आ रही कुप्रथा का हुआ अंत, विपक्ष बोला- सरकार की ऐतिहासिक भूल

Tags