Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Unnao Rape Survivor Statement in AIIMS: उन्नाव रेप मामले की सुनवाई के लिए एम्स में लगा कोर्ट, आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की पेशी, जज ने दर्ज किया पीड़िता का बयान

Unnao Rape Survivor Statement in AIIMS: उन्नाव रेप मामले की सुनवाई के लिए एम्स में लगा कोर्ट, आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की पेशी, जज ने दर्ज किया पीड़िता का बयान

Unnao Rape Survivor Statement in AIIMS, Unnao Rape Pidita ke byaan darj Karne ke Liye AIIMS Hospital me lagi Court: उन्नाव रेप मामले में जज ने पीड़िता का बयान दर्ज किय. रेप आरोपी कुलदीप सेंगर पर ये भी आरोप है कि उसने लड़की को जान से मारने के लिए एक सड़क दुर्घटना की साजिश रची. इस दुर्घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. इस कारण लड़की जुलाई से अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है. आज रेप पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए जज ने अस्पताल में ही कोर्ट लगाई.

Unnao Rape Survivor Statement in AIIMS
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2019 13:27:38 IST

नई दिल्ली. भाजपा के एक पूर्व विधायक राजनेता कुलदीप सिंह सेंगर पर कथित रूप से बलात्कार का आरोप लगाने वाली रेप पीड़िता के बयान को रिकॉर्ड करने के लिए एक जज आज दिल्ली के एम्स अस्पताल गए. कुलदीप सेंगर पर रेप के अलावा लड़की की जान लेने के लिए एक कार दुर्घटना की साजिश रचने का आरोप है. कार दुर्घटना के कारण रेप पीड़िता जुलाई से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. बलात्कार के आरोपी विधायक को सुनवाई के लिए अस्पताल में बने अदालत कक्ष में भी ले जाया गया. उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली लड़की की मौसी और चाची की मौत उसी कार दुर्घटना में हो गई थी.

पिछले हफ्ते, दिल्ली उच्च न्यायालय ने एम्स या अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उन्नाव बलात्कार मामले के लिए विशेष अदालत लगाने के लिए कहा था. इससे बलात्कार पीड़िता को अस्पताल में गवाही देने में मदद मिलेगी. अदालत ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उसे स्ट्रेचर या ट्रॉली पर लाया जाए और इस तरह से रखा जाए कि उसे बंद सुनवाई के दौरान जज का सामना करना पड़े और एक अनुभवी नर्स उसके साथ हो. अस्पताल को सुनवाई के दौरान सीसीटीवी बंद करने के लिए भी कहा गया है.

उच्च न्यायालय ने एम्स में विशेष सुनवाई के लिए निचली अदालत के न्यायाधीश के अनुरोध पर निर्णय लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूछे जाने के बाद कार्रवाई की. शीर्ष अदालत ने भी सीबीआई को 28 जुलाई की कार दुर्घटना में अपनी जांच पूरी करने के लिए अधिक समय दिया, जो कि, लड़की के परिवार के आरोपों को खत्म करने और आरोपों से बचने के लिए सेंगर द्वारा साजिश रची गई थी. पीड़िता अपने घर उन्नाव से रायबरेली की ओर जा रही थी जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. घटना में दो परिवार वालों की मौत हो गई और लड़की और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए.

Charges Framed Against Kuldeep Singh Sengar Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पॉक्सो समेत कई धाराओं में आरोप तय, कोर्ट के पर्याप्त सबूत

Unnao Rape Case Accused Kuldeep Singh Sengar: उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल से दिल्ली लाया गया, कहा- मुझे सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट और भगवान पर भरोसा

Tags