Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UNSC Meeting: आतंकवाद पर फिर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर, बताया मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

UNSC Meeting: आतंकवाद पर फिर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर, बताया मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा

UNSC Meeting: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक हो रही है। बता दें कि लगातार दूसरे दिन ये बैठक हो रही है। 28 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में इसकी पहली बैठक हुई थी। इसी बीच आज बैठक में […]

(UNSC meeting-Jaishankar)
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 11:43:45 IST

UNSC Meeting:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ताज पैलेस में आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक हो रही है। बता दें कि लगातार दूसरे दिन ये बैठक हो रही है। 28 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में इसकी पहली बैठक हुई थी। इसी बीच आज बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है।

मानवता के ऊपर सबसे बड़ा खतरा

दिल्ली में आयोजित बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद मानवता के ऊपर सबसे बड़े ख़तरों में से एक है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले 2 दशकों में आतंकवाद जैसे ख़तरे से निपटने के लिए मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के आसपास निर्मित एक महत्वपूर्ण वास्तुकला विकसित की है।

पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना

आतंकवाद निरोधी समिति की विशेष बैठक में जयशंकर ने आगे कहा कि यह बैठक उन देशों का ध्यान केंद्रीत करने में बहुत प्रभावी रहा है जिन्होंने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम में बदला है।

आतंकियों ने बढ़ाई अपनी क्षमता

भारत के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हाल के वर्षों में आतंकवादी समूहों ने विशेष रूप से खुले और उदार समाजों में तकनीक तक पहुंच प्राप्त करके अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है। वे स्वतंत्रता, सहिष्णुता और प्रगति पर हमला करने के लिए खुले समाज की तकनीक, धन और लोकाचार का उपयोग करते हैं।

इंटरनेट बना शक्तिशाली उपकरण

जयशंकर ने कहा कि समाज को अस्थिर करने के उद्देश्य से प्रचार, कट्टरता और षड्यंत्र के सिद्धांतों को फैलाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आतंकवादियों और आतंकवादी समूहों के टूलकिट में शक्तिशाली उपकरण बन गए हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव