Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: 25 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, इस योजना से मिलेगा लाभ

यूपी: 25 लाख उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली, इस योजना से मिलेगा लाभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 25 लाख उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को अब हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा घोषित घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त सोलर बिजली योजना का सबसे ज्यादा फायदा यूपी के उपभोक्ताओं को मिलेगा. इस योजना के […]

(Electricity)
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2024 17:28:16 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 25 लाख उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को अब हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. बता दें कि पीएम मोदी द्वारा घोषित घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त सोलर बिजली योजना का सबसे ज्यादा फायदा यूपी के उपभोक्ताओं को मिलेगा. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य बनाया है, इसमें अकेले यूपी को ही 25 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के 25 लाख उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.

बिजली कंपनियों को वितरित किए गए लक्ष्य

बता दें कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग (यूपीनेडा) ने बिजली वितरण कंपनियों को लक्ष्य वितरित कर दिया है. जिसके तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम को सबसे ज्यादा 7.25 लाख, मध्यांचल को 5.50 लाख, पूर्वांचल को 5.0 लाख, दक्षिणांचल को 4.50 लाख, केस्को को 1.50 लाख, टोरंट पावर को 1.0 लाख और एनपीसीएल को 25 हजार उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है.

सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा?

गौरतलब है कि इस योजना के तहत कोई उपभोक्ता यदि एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाता है तो उसे सिर्फ 15 हजार रुपये ही अपने पास से खर्च करना पड़ेगा. कुल 60 हजार रुपये की लागत में 30 हजार रुपये केंद्र सरकार देगी और 15 हजार रुपये राज्य सरकार खर्च करेगी. एक किलोवाट और दो किलोवाट के पैनल पर लागत का 75 प्रतिशत सब्सिडी दिया जाएगा. वहीं, तीन किलोवाट के पैनल पर 60 प्रतिशत सब्सिडी, चार किलोवाट पर 45 प्रतिशत सब्सिडी, 5 किलोवाट पर 36 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने की व्यवस्था है.

Tags