Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Chunav 2022 Phase 1: मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ पर EVM मशीन खराब, नहीं शुरू हो पाया मतदान

UP Chunav 2022 Phase 1: मुजफ्फरनगर के पोलिंग बूथ पर EVM मशीन खराब, नहीं शुरू हो पाया मतदान

UP Chunav 2022 Phase 1 उत्तरप्रदेश.  UP Chunav 2022 Phase 1 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. करीब सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच चुनाव आयोग की एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. […]

UP Chunav 2022 Phase 1
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2022 09:06:18 IST

UP Chunav 2022 Phase 1

उत्तरप्रदेश.  UP Chunav 2022 Phase 1 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. करीब सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बीच चुनाव आयोग की एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. दरअसल मुजफ्फरनगर और मेरठ में कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है, जिसके चलते मतदाताओं की लम्बी लाइन लग गई है.

ख़बरों के मुताबिक जिन भी ज़िलों में EVM से जुडी समस्या आ रही है, वहां फ़ौरन जिला अधिकारीयों ने इंजीनियर की टीम भेजी है और नई EVM मशीन स्थापित कर चुनाव को शुरू करवाया है.

राजनाथ, नड्डा और मायावती ने लोगों से की मतदान की अपील

वहीँ चुनाव को लेकर तमाम बड़े नेता लोगों से अपने मत का सही इस्तेमाल करने के लिए आग्रह कर रहे है और इसी को लेकर एक के बाद एक नेता ट्वीट कर लोगों से खास अपील कर रहे है.

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

जेपी नड्डा ने कहा, उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है. यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो!

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन