Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2022 Phase 3 Voting; वोटिंग के बीच SP का बीजेपी पर आरोप, पार्टी एजेंट से छीने मोबाइल और बैग

UP Election 2022 Phase 3 Voting; वोटिंग के बीच SP का बीजेपी पर आरोप, पार्टी एजेंट से छीने मोबाइल और बैग

UP Election 2022 Phase 3 Voting  उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 Phase 3 Voting उत्तरप्रदेश में आज तीसरे चरण के तहत कुल 59 विधानसभा सीटों के तहत वोट डालें जा रहे है. सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 8.15% वोटिंग हो चुकी हैं, जबकि पंजाब में 4.80 फीसदी ही मतदान हुआ है. यूपी में लोग बढ़-चढ़कर […]

UP Election 2022 Phase 3 Voting
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2022 11:17:29 IST

UP Election 2022 Phase 3 Voting 

उत्तरप्रदेश, UP Election 2022 Phase 3 Voting उत्तरप्रदेश में आज तीसरे चरण के तहत कुल 59 विधानसभा सीटों के तहत वोट डालें जा रहे है. सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 8.15% वोटिंग हो चुकी हैं, जबकि पंजाब में 4.80 फीसदी ही मतदान हुआ है. यूपी में लोग बढ़-चढ़कर वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकल रहे है. प्रदेश में आज कई बड़े नेताओ की साख दांव पर लगी हैं. 10 मार्च को देखना रोचक होगा की जनता ने इस बार किसका राजतिलक करहल और अन्य अहम सीटों से किया हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी ने EVM के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि एटा की मरहरा विधानसभा 105 बूथ संख्या 331 पर बीजेपी विधायक के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के एजेंट से बैग और तीन मोबाइल छीने. चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

फ़र्ज़ी वोटिंग हो रही हैं- समाजवादी

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि- मैनपुरी जिले की विधानसभा करहल के भागपुर गांव में बूथ नंबर 244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से रोका जा रहा है चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेते हुए पारदर्शी और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत