Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP ATS Arrest Jaish Terrorist: यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, सहारनपुर के देवबंद से जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी अरेस्ट, 10 संदिग्ध हिरासत में

UP ATS Arrest Jaish Terrorist: यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, सहारनपुर के देवबंद से जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी अरेस्ट, 10 संदिग्ध हिरासत में

UP ATS Arrest Jaish Terrorist: पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं. यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैश ए मोहम्मद संगठन के दोआतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मलिक को जैश ए मोहम्मद के लिए आंतकियों की भर्ती करने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

UP ATS Arrest Jaish Terrorist
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2019 13:10:41 IST

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े दो आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद मलिक को एटीएस ने सहारनपुर के देवबंद से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने पुलवामा हमले के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शुक्रवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी था. इसके चलते एटीएस ने कई जगहों पर छापे मारे. इन छापों में एटीएस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया और जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी शाहनवाज अगमद तेली और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार किया गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए यूपी के डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों पर आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के इशारों पर आतंकियों की भर्ती का आरोप है. उन्होंने बताया की ये आतंकी कुलगाम और पुलवामा के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से दो हथियार और 30 कारतूस भी बरामद की गई है. अभी उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके टारगेट क्या थे इस बारे में जानाकरी लेने की कोशिश की जा रही है.

उत्तर प्रदेश डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को दो संग्दिध आंतकियों के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक आतंकी शाहनवाज अहमद तेली कुलगाम का रहने वाला है और दूसरा आतंकी आकिब अहमद मलिक पुलवामा का रहने वाला है. इन दोंनो से पुलिस ने जिंदा कारतूस और दो हथियार जब्त किए हैं.

डीजीपी ने बताया की गिरफ्तार किए दो आतंकियों में से शाहनवाज ग्रेनेड विशेषज्ञ है. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड की कोशिश की जाएगी. इन दोनों आतंकियों से पूछताछ की जाएगी. ये जानने की कोशिश की जाएगी कि दोनों कश्मीर से कब आए और कौन उनकी फंडिंग कर रहा है. साथ ही पता लगाने की कोशिश है कि उनका टारगेट क्या था. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी यूपी एटीएस ने संपर्क साधा हुआ है.

Supreme Court on Kashmiri Students: पुलवामा अटैक के बाद कश्मीरी छात्रों पर हमले पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को दिया कार्रवाई का आदेश

Nitin Gadkari on Pakistan Water Supply: पाकिस्तान का पानी रोकने पर बोले नितिन गडकरी- वो आतंकवाद के साथ तो हम क्यों दिखाएं मानवता

Tags