Inkhabar

यूपी बोर्ड: 10वीं का रिज़ल्ट जारी, ऐसे चेक करें नतीजे

लखनऊ,  यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) का रिजल्ट जारी हो गया है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कल ही ऐलान कर दिया था। बता दें 4 बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, इससे पहले बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से ठीक पहले सभी छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है कि वे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2022 14:08:48 IST

लखनऊ,  यूपी बोर्ड के 10वीं (हाईस्कूल) का रिजल्ट जारी हो गया है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कल ही ऐलान कर दिया था। बता दें 4 बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, इससे पहले बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से ठीक पहले सभी छात्रों और अभिभावकों को अलर्ट किया है कि वे परीक्षाओं में नंबर बढ़वाने को लेकर हो रहे किसी भी फ्रॉड के झांसे में ना आए। छात्र अपने परीक्षाफल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in के साथ ही inkhabar.com पर देख सकते हैं.

 

SMS के जरिए चेक करें रिज़ल्ट

यूपी बोर्ड के रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे छात्र बिना इंटरनेट के भी अब रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें UP12 अथवा UP10 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ही आ जाएगा और वो अपने नतीजे देख पाएंगे.

दो पाली में आयोजित की गई थी परीक्षाएं

 47 लाख से अधिक परीक्षार्थी अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें यूपी बोर्ड परीक्षा की 24 मार्च से 13 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की गई थी।

इन साइट्स पर चेक करें रिज़ल्ट

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कैसे डाऊनलोड करें रिज़ल्ट

स्टेप- 1: रिज़ल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप- 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022’ का लिंक दिखाई देखा, यहाँ आप क्लिक करें।

स्टेप- 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य जानकारियों को भरें।

स्टेप- 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप- 5: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

स्टेप- 6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या लेपटॉप/कंप्यूटर पर इसे सेव कर लें।

 

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत