Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी उपचुनाव: बीजेपी की रणनीति में RLD को मिला एक सीट का मौका!

यूपी उपचुनाव: बीजेपी की रणनीति में RLD को मिला एक सीट का मौका!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। सूत्रों के अनुसार, इन 10 सीटों में से 9 पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि एक सीट मीरपुर से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चुनाव में भाग लेगी। बैठक में […]

UP Assembly Elections, BJp Seats, RLD Seats
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2024 23:46:53 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हो गई है। सूत्रों के अनुसार, इन 10 सीटों में से 9 पर भाजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि एक सीट मीरपुर से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) चुनाव में भाग लेगी।

बैठक में कौन-कौन था शामिल

बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया। यह बैठक आगामी उपचुनाव की रणनीति को लेकर थी, जिसमें पार्टी के नेताओं ने सीटों पर चुनावी तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने मीरपुर सीट को आरएलडी को सौंपने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र में पार्टी के सहयोगी दलों के साथ संबंध मजबूत किए जा सकें। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उपचुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना और चुनावी जीत की संभावनाओं को बढ़ाना था।

बहुमत हासिल करने की रणनीति

भाजपा इस बार अपने चुनावी अभियान को जोरदार बनाने के लिए रणनीतियों पर विचार कर रही है, ताकि पिछली बार की तरह फिर से बहुमत हासिल किया जा सके। इस बैठक के बाद भाजपा ने अपनी चुनावी गतिविधियों को तेज करने का निर्णय लिया है, जिससे पार्टी आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को और अधिक सशक्त कर सके। वहीं उपचुनाव की तिथियों और पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। कहा जा रहा है कि भाजपा की यह रणनीतिक बैठक आगामी चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में 5,000 करोड़ की कोकीन बरामद, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश!