लखनऊः उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार को सुबह नगर निकाय चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया. जिसमें अपने गृह जनपद गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला. पहले चरण में कुल 1,09,26,972 वोटर 26,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 15,997 पुरुष व 10,317 महिला प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद होगा. इसके लिए 3731 मतदान केंद्र और 11683 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर 4095 वार्डों में से 4062 वार्डों के लिए पार्षद व सभासद भी चुने जाएंगे। बता दें कि वोट डालने से पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरखधाम मंदिर में पूजा अर्चना की.
कुल 230 निकायों में वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके शाम पांच बजे तक वोट डालेंगे. वोट देने के सीएम योगी ने कहा कि उन्हें निकाय चुनाव में बीजेपी के जीत का पूरा भरोसा है और विरोधियों की हार होगी. बता दें कि नगर निगम चुनाव ईवीएम से हो रहे हैं वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है. पहले चरण में 40 कंपनी केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है क्योंकि 5 में 4 नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा था. वहीं अयोध्या उसकी सियासत का केंद्र है.
संवेदनशील केंद्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी
राज्य निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों के निर्देश दिए हैं. इसका उपयोग भीड़-भाड़ वाली जगह पर किया जाएगा.
इन जिलों में होगा मतदान
शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व सोनभद्र.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी की बलिया रैली में पुलिस ने महिला से सरेआम उतरवाया बुर्का
यह भी पढ़ें- CM योगी का कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज, मंदिर में भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं राहुल
https://youtu.be/GWZTY0ultKY