Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: बोर्ड परीक्षा में नकल पर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता एग्जाम का पेपर लीक, खूब हुई नकल

UP: बोर्ड परीक्षा में नकल पर हंगामा मचाने वाली कांग्रेस प्रवक्ता एग्जाम का पेपर लीक, खूब हुई नकल

Congress spokesperson exam: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रवक्ताओं के लिए भर्ती निकाली गई थी जिसकी परीक्षा में अभियार्थी खूब नकल करते हुए पकड़े गए. दरअसल कांग्रेस ने यूपी प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया जो कि एग्जाम से व्हट्सअप पर लीक हो गया और परीक्षा में धड़ल्ले से नकल हुई.

Congress spokesperson exam
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2018 09:48:03 IST

लखनऊः अक्सर आपने स्कूल व कॉलेज एग्जाम के पेपर लीक के मामले तो सुने होंगे लेकिन पार्टी प्रवक्ता परीक्षा पेपर लीक होना तो थोड़ा हैरान कर देने वाला है. जी हां, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति का पेपर लीक का मामला सामने आया है और कांग्रेस स्पोक्सपर्सन एग्जाम में खूब नकल हुई. बीते गुरुवार को यूपी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता की परीक्षा का आयोजन किया गया. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया.

इस पेपर लीक की वजह से एग्जाम में खूब नकल हुई. बताया जा रहा है कि पेपर शुरू होने से पहले एग्जाम प्रश्न पत्र (Question paper) व्हाट्सएप पर पेपर लीक हो गया और उम्मीदवारों को आसानी से हासिल हो गया. बतौर मीडिया इस परीक्षा में पार्टी, संगठन, राजनीति और जिला स्तर पर कई प्रश्न पूछे गए जिसमें कुल 14 सवाल थे. इसके साथ ही इस एग्जाम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मोदी सरकार की असफलताओं और मनमोहन सरकार की सफलताओं से जुड़े सवाल भी पूछे गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को एग्जाम में उम्मीदवारों को इंटरनेट के द्वारा नकल करते पाए गए. साथ ही एग्जाम में दबा कर शीट बदलकर और पूछ कर परीक्षा देते हुए पकड़े गए. बता दें कि 20 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और फिल्मों से नाता तोड़ चुके राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश के मीडिया विभाग समेत अन्य विभागों को भंग कर दिया था. जिसके बाद ही इन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी. इस परीक्षा के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर दिल्ली से यह प्रश्नपत्र लेकर आए थे.

1. उत्तर प्रदेश में कितने मंडल, जिले एवं और ब्लॉक हैं?
2. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं?
3. 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी?
4. लोकसभा 2014 एवं 2017 विधानसभा में कांग्रेस को कितने प्रतिशत मिले हैं?
5. उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें हैं?
6.उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं?
7. किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा सीटें हैं?
8. प्रवक्ता का कार्य क्या होता है?
9. आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं?
10. मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या-क्या हैं?
11. योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?
12. मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या-क्या थीं?
13.आज समाचार पत्र में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं? जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें.
14. प्रमुख हिंदी/अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम.

बसपा-सपा गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं

गाजियाबाद में बाप को उग्रवादी कहकर स्कूल ने 8वीं क्लास की मुसलमान बच्ची को निकाला

Tags