Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी क्राइम: गर्लफ्रेंड ने किया बॉयफ्रेंड का कत्ल, जबरन खिलाई सल्फास

यूपी क्राइम: गर्लफ्रेंड ने किया बॉयफ्रेंड का कत्ल, जबरन खिलाई सल्फास

उत्तर प्रदेश: यूपी के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि पहले उसने अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाया, फिर भाइयों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, इसके अलावा […]

dead body
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2022 19:27:37 IST

उत्तर प्रदेश: यूपी के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि पहले उसने अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाया, फिर भाइयों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, इसके अलावा आरोपी गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को जबरदस्ती सल्फास की गोलियां भी खिलाईं।

गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को खिलाईं सल्फास की गोलियां

हत्या का ये हैरान करने वाला मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले की जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और इस घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP ) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी क्षेत्र के गौरव(मृतक) का रिंकी नाम की लड़की से प्रेम-प्रसंग था।

घटना के बाद से आरोपी फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, रिंकी ने फोन करके अपने बॉयफ्रेंड गौरव को अपने गांव के पास बुलाया, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी गर्लफ्रेंडने अपने भाई कुणाल, साहिल आदि को मौके पर बुला लिया। आगे इस मामले में ADCP विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी लड़की के भाइयों ने गौरव के साथ पहले तो कथित तौर पर मार-पीट की और उसके बाद जबरन सल्फास की गोलियां खिला दीं। गौरव की मौत के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags