Inkhabar

यूपी में अब नहीं मिलेगा मुफ्त में गेंहू..

लखनऊ, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले गेंहू के कोटे को बहुत कम या बंद कर दिया है, जिसमें यूपी भी शामिल है. उत्तर प्रदेश में अब अगले महीने से कार्ड धारकों को गेंहू नहीं दिया जाएगा, अब कार्ड धारकों को गेंहू के बदले चावल दिया जाएगा. प्रदेश […]

free Wheat will not be available in up
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2022 20:32:06 IST

लखनऊ, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले गेंहू के कोटे को बहुत कम या बंद कर दिया है, जिसमें यूपी भी शामिल है. उत्तर प्रदेश में अब अगले महीने से कार्ड धारकों को गेंहू नहीं दिया जाएगा, अब कार्ड धारकों को गेंहू के बदले चावल दिया जाएगा. प्रदेश में यह व्यवस्था जून माह से लागू की जाएगी.

नहीं मिलेगा मुफ्त में गेंहू

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण किया जाता है. इसमें प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल मुफ्त में दिया जाता है. उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में यह राशन दिया जाता है. अब केंद्र सरकार ने इस योजना में शामिल विभिन्न राज्यों का गेहूं का कोटा बहुत कम या बंद करने का फैसला लिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है. इसके बदले कार्ड धारकों के लिए अब चावल का कोटा बढ़ाने की बात कही जा रही है.

माना जा रहा है कि इस बार देश में गेहूं का उत्पादन औसत से कम हुआ है. साथ ही केंद्र सरकार गेहूं का निर्यात करने की भी तैयारी कर रही है, क्योंकि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गेहूं की मांग एवं दाम दोनों ही बेहतर चल रहे हैं. ऐसे में यूपी में तैयारी यह है कि जून माह से गेहूं के बदले कार्ड धारकों को चावल ही मुफ्त में दिया जाएगा.

सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार गेहूं की खरीद कम होना भी गेंहू का मुफ्त वितरण बंद करने का एक अहम कारण माना जा रहा है. यूपी की ही बात करें तो यहां 5665 क्रय केंद्र खोले गए हैं, शुक्रवार तक इन पर मात्र 2.33 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी जबकि 60 लाख मीट्रिक टन की गेंहू की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल जहाँ गेंहू की 58 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी वहां इस बार ये लक्ष्य काफी दूर नजर आ रहा है.

 

ईदगाह मस्जिद: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील कराने की उठी मांग, कोर्ट में याचिका दायर