Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: दबंगों ने दलित परिवार पर ढाया कहर, महिलाओं से रेप की कोशिश, कुल्हाड़ी से वार किया

यूपी: दबंगों ने दलित परिवार पर ढाया कहर, महिलाओं से रेप की कोशिश, कुल्हाड़ी से वार किया

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक दलित परिवार पर समुदाय विशेष के लोगों ने कहर बरपाया. आरोपियों ने महिलाओं के साथ रेप की कोशिश की और कुल्हाड़ी से वार किया. इतना ही नही आरोपियों ने महिलाओं को डराने के लिए फायरिंग भी की. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

goons attempt to rape Dalit women
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2018 21:39:51 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दलित परिवार पर गुरुवार को दूसरे समुदाय के दबंगों ने कहर बरपाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने घर की दो महिलाओं और एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. रेप के प्रयास में सफल न होने पर आरोपियों ने फायरिंग की. इतने पर भी मन नहीं भरा तो कुल्हाड़ी से हमला किया. गंभीर घायल हालत में महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है. घटना कन्हाई थानान्तर्गत आने वाले एक गांव की है. घायल अवस्था में डायल 100 की टीम ने गुरुवार रात महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र बेलखरनाथ में भर्ती कराया. सीएचसी से महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं अब उनका इलाज चल रहा है. दलित परिवार का कहना है कि उनका गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी मुद्दे पर उऩ्होंने महिलाओं पर हमला किया.

बताया जा रहा है कि ये दबंग पीड़ित परिवार को जमीन लेने के लिए धमकाते थे. उनकी बात न सुनने पर गुरुवार शाम शकील, शाहिद, मोहम्मद अली आदि घर में घुस गए. इन्होंने घर में मौजूद तीन महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रेप की कोशिश की और कपड़े फाड़ दिये. रेप के प्रयास में विफल होने पर महिलाओं को डराने के लिए फायरिंग की और डंडों से पीटा. इतना ही नहीं महिलाओँ ने मुकाबला किया तो कुल्हाड़ी से वार किया. घटना के समय परिवार का मुखिया घर से बाहर था. जब उसने घर की तरफ से शोर सुना तो दौड़कर मौके पर पहुंचा. मुखिया के पहुंचते ही आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. परिवार के मुखिया ने अविलंब डायल 100 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. तब रात में ही पुलिस घायल महिलाओं को लेकर अस्पताल पहुंची.

पीएम नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा के दौरान दलित छात्रों को अस्तबल में बैठाया गया

AAP के आरोप- अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को दलित मुस्लिम की वजह से निशाना बनाया गया

Tags