Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर मौजूद अवैध कॉलोनी हुई जमींदोज, 230 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर मौजूद अवैध कॉलोनी हुई जमींदोज, 230 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर

UP: दिल्ली एनसीआर से सटे यमुना हाईवे पर यमुना अथॉरिटी ने आज बड़ा कदम उठाया है जहाँ कार्रवाई के दौरान विभाग ने अवैध कब्जे वाली 1 लाख 56 हजार 34 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया। वहीं कब्जा की गई इस जमीन की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि इस मौके […]

योगी सरकार
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 18:09:38 IST

UP: दिल्ली एनसीआर से सटे यमुना हाईवे पर यमुना अथॉरिटी ने आज बड़ा कदम उठाया है जहाँ कार्रवाई के दौरान विभाग ने अवैध कब्जे वाली 1 लाख 56 हजार 34 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया। वहीं कब्जा की गई इस जमीन की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि इस मौके पर यमुना प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में कॉलोनाइजर द्वारा अवैध अतिक्रमण जारी है. यहाँ पर जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर अवैध कॉलोनी

खबरों के मुताबिक यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर भू-माफिया सरकार की जमीनों को बेचना चाह रहे हैं. हालांकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां भू-माफियाओं ने सिर्फ सरकारी जमीन ही बेची। इस संबंध में नोएडा पुलिस को भी शिकायत मिली थी कि भू-माफिया खैर इलाके में अवैध रूप से कब्जा की हुई कॉलोनी बना रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही यमुना प्राधिकरण के अधिकारी समेत एसडीएम और नोएडा पुलिस के अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुँचे।

Inkhabar

 

अवैध निर्माण के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

वहीं, पुलिस दस्ते ने अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीन को बुलडोजर से नष्ट कर साफ करा दिया। इस मामले में यमुना प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी अरुणवीर सिंह का कहना है कि यदि भू-माफिया अवैध रूप से जमीन का निर्माण और खरीद फरोख्त करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. साथ ही अवैध कब्जे वाले निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा जाएगा।

 

एयरपोर्ट के बाद जमीनों के दाम में इजाफा

आपको बता दें कि जब से नोएडा में जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का निर्माण शुरू हुआ है, तब से इन इलाकों में जमीन के दाम आसमान छू गए हैं, जिससे जमीन की कीमतें काफी बढ़ गई हैं, इसके लिए कई बिल्डर और भू माफिया कब्ज़े का प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉट बेचने की नाकाम कोशिश की जा रही है.

 

50 करोड़ रुपये की जमीनों पर कब्जा

आपको इत्तिला दे दें कि इससे पहले भी यमुना विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन पर करीब 50 करोड़ रुपये की अवैध बस्तियां बनाई जा रही थीं. जैसे ही सरकार के कानों तक इसकी भनक पहुँची वासी ही प्राधिकरण के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बुलडोजर चला दिया। इस दरमियान करीब 50 करोड़ अवैध जमीन का सफाया किया गया था.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश