Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, CM योगी बोले- हर प्रदेशवासी बने सहभागी

यूपी: 9 अगस्त से शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, CM योगी बोले- हर प्रदेशवासी बने सहभागी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में इस कार्यक्रम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृतवर्ष के […]

(उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2023 15:56:47 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में इस कार्यक्रम को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृतवर्ष के इस काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में ‘मिट्टी को नमन’ और ‘वीरों का वन्दन’ के संदेश के साथ ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम को आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में हर प्रदेशवासी को बढ़-चढ़कर सहभागी होना चाहिए.

हर प्रदेशवासी हो संकल्पबद्ध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में शिलाफलकम का लोकार्पण किया जाए. इसके साथ ही हर उत्तर प्रदेश वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय किए गए ‘पंच प्राण’ के प्रति संकल्पबद्ध हो. सभी ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों में वसुधा का वंदन करते हुए पौधारोपण किया जाए. साथ ही वीरों के प्रति वंदन के भाव के साथ स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और अमर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाए.

अमृत कलश तैयार किया जाए

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अपने राष्ट्र, अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा और आदर से सराबोर हो जाने वाले अपनेपन के भाव से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हर गांव और शहर की पावन मिट्टी लेकर अमृत कलश को तैयार किए जाए. यह कलश गांव से होते हुए ब्लॉक और फिर जिला मुख्यालय पर एकत्रित किए जाए. इसी तरह से सभी नगरीय निकायों के कलश भी जिला मुख्यालय पर एकत्रित हो. इसके बाद सभी कलश को प्रदेश की राजधानी लखनऊ लाया जाएगा और फिर इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा. दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर सभी प्रदेशों से आए अमृत कलश को एकत्रित किया जाएगा.