Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: जबरन बनाया गया था मुस्लिम, अब 12 साल बाद 80 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म,

UP: जबरन बनाया गया था मुस्लिम, अब 12 साल बाद 80 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म,

UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी तादाद में वापस हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर करीब 12 परिवार इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में लौट आए। बताया जा रहा है कि 12 साल पहले किसी ने जबरन इनका धर्म परिवर्तन करा दिया था। तब से अब तक इन परिवारों […]

UP: जबरन बनाया गया था मुस्लिम, अब 12 साल बाद 80 लोगों ने अपनाया सनातन धर्म,
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2022 16:42:57 IST

UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी तादाद में वापस हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आ रहा है. यहाँ पर करीब 12 परिवार इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में लौट आए। बताया जा रहा है कि 12 साल पहले किसी ने जबरन इनका धर्म परिवर्तन करा दिया था। तब से अब तक इन परिवारों के 80 सदस्य मुस्लिम धर्म के मुताबिक़ ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे. हालांकि, ये सभी लोग हिंदू धर्म को फिर से अपनाने की कोशिश में लगे थे. बता दें, ये सभी रामपुर के रहने वाले हैं.

 

मिली जानकारी के अनुसार, जब इन लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म अपनाया तो इन्हें गंगाजल से शुद्ध किया गया। रविवार को योग साधना आश्रम के महाराज यशवीर ने उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार से वापस हिंदू धर्म में तब्दील कराया। इस दौरान घर के सभी सदस्य काफी खुश नजर आए। परिजनों ने बताया कि अब घर वापसी हो चुकी है।

 

जबरन धर्मांतरण कराया गया

परिजनों ने बताया कि आजम खान नाम के शख्स ने 12 साल पहले उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया. साथ ही उसके गुर्गों ने उनकी तमाम जमीन पर कब्ज़ा करके उनकी संपत्ति हड़प ली थी. ऐसे में ये लोग काफी समय से परेशान चल रहे थे. हरजाना, एक महिला जो हिंदू धर्म में वापस आने के बाद अब सविता बन गई है, कहती है कि वह अब बहुत खुश है। यह एक राहत की तरह लगता है। सविता ने कहा कि आजम ने हमें इतना परेशान किया कि हम इस्लाम कबूल करने पर मजबूर हो गए।

 

 

ये सभी धोबी समाज से आते हैं: यशवीर महाराज

धर्म की वापसी कराने वाले यशवीर महाराज के अनुसार ये सभी लोग हिंदू हैं और धोबी समुदाय से आते हैं। उनकी सहमति से उन्हें हिंदू धर्म में शामिल कर लिया गया। उन पर किसी का दबाव नहीं था, उस समय की समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया था. बता दें कि सपा नेता आजम खान ने रामपुर एमपी का चुनाव जीता था.

 

यशवीर महाराज का कहना है कि वह अब तक 500 से ज्यादा लोगों को घर पहुंचा चुके हैं। यशवीर का कहना है कि इनमें से ज्यादातर लोगों को पैसे थमाकर या डरा-धमकाकर इस्लाम कबूल कराया गया। उन्होंने कहा कि अभी इलाके में कई ऐसे लोग हैं जो किसी कारण से मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं और दोबारा वापस जाना चाहते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश