Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hathras Stampede: हाथरस वाले भोले बाबा पर शिकंजा कसेगी यूपी पुलिस, डीजीपी ने बनाई टीम

Hathras Stampede: हाथरस वाले भोले बाबा पर शिकंजा कसेगी यूपी पुलिस, डीजीपी ने बनाई टीम

हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस हाथरस के स्वयंभू संत भोले बाबा पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. यूपी के डीजीपी ने इसके लिए हाथरस, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, कासगंज, अलीगढ़, इटावा और आगरा के एसपी, एसएसपी और कमिश्नर को लगाया गया है. इन पुलिस अधिकारियों को अपने जिले में बाबा के सेवादारों के बारे में पता […]

(Hathras Baba and UP Police)
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2024 21:27:54 IST

हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस हाथरस के स्वयंभू संत भोले बाबा पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. यूपी के डीजीपी ने इसके लिए हाथरस, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, कासगंज, अलीगढ़, इटावा और आगरा के एसपी, एसएसपी और कमिश्नर को लगाया गया है. इन पुलिस अधिकारियों को अपने जिले में बाबा के सेवादारों के बारे में पता लगाने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि सेवादारों से बातचीत कर बाबा के कामकाज, उनके आश्रम और उन्हें मिलने वाली फंडिंग के बारे में पता लगाया जाएगा.

घटना के बाद बाबा का पहला बयान

पी के हाथरस में हुई भगदड़ के 24 घंटे बाद अब स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का पहला बयान आया है. उन्होंने लिखित बयान में कहा है कि मेरे समागम से निकलने के बाद यह हादसा हुआ है. वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने यह भगदड़ मचाई है. मैं आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा. हादसे में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बता दें कि भोले बाबा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह के जरिए यह लिखित बयान जारी किया है.

मुख्यमंत्री ने जताया साजिश का शक

मालूम हो कि मंगलवार को हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें अभी तक 122 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 121 मौत की पुष्टि की है. हादसे के बाद बुधवार को हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इसके पीछे किसी साजिश का शक जताया है.

यह भी पढ़ें-

जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए