Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: थाने की महिला पुलिस ने लगाई फांसी, पहले की वीडियो कॉल पर किसी से बात फिर काटी अपनी नस

यूपी: थाने की महिला पुलिस ने लगाई फांसी, पहले की वीडियो कॉल पर किसी से बात फिर काटी अपनी नस

उत्तर प्रदेश: PGI थाना में तैनात महिला सिपाही सरिता निषाद (26) रविवार दोपहर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने अपनी कलाई की नस तीन बार काट ली। फिर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाकर थाने में ख़ुदकुशी कर ली। दूसरे कमरे में मौजूद दूसरी महिला सिपाहियों ने […]

यूपी:  थाने की महिला पुलिस ने लगाई फांसी, पहले की वीडियो कॉल पर किसी से बात फिर काटी अपनी नस
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2022 18:54:53 IST

उत्तर प्रदेश: PGI थाना में तैनात महिला सिपाही सरिता निषाद (26) रविवार दोपहर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी दौरान उसने अपनी कलाई की नस तीन बार काट ली। फिर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाकर थाने में ख़ुदकुशी कर ली। दूसरे कमरे में मौजूद दूसरी महिला सिपाहियों ने उसे आवाज़ दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुँचकर सरिता के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब भेज दिया। शुरूआती जांच में मोबाइल पर अंतिम बार वीडियो कॉल की पुष्टि हुई है।

दुपट्टे से फंदा बनाकर की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक, सरिता निषाद महिला आरक्षी है। उसका सिलेक्शन 2021 में हुआ था। अंडर ट्रेनिंग महिला सिपाही सरिता की 11 जनवरी 2022 से थाना PGI पर तैनात हुई थी। तैनाती के बाद उसने अन्य महिला अधिकारियों के साथ मिलकर किराये पर कमरा लिया था। घटना के दिन, रविवार को उसके साथ रहने वाली महिला ने जब सुनीता के कमरे का दरवाजा खटखटाया । दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से झांककर देखा। देखने पर पता चला अंदर सरिता का शव पंखे से लटका मिला।

वीडियो कॉल पर तीन बार काटी नस

सरिता की PGI थाने में पहली पोस्टिंग थी। रविवार को उसने अपने कमरे के अंदर किसी से वीडियो कॉल करते हुए पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस को तीन बार काटा। उसके बाद अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभी

Tags