Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP:बाल सुधार गृह से रिहाई मिलने के बाद कहां है अतीक के बेटे ? 24 घंटा रहता है पुलिस का पहरा

UP:बाल सुधार गृह से रिहाई मिलने के बाद कहां है अतीक के बेटे ? 24 घंटा रहता है पुलिस का पहरा

नई दिल्लीः उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधार गृह में रखा गया था। रिहाई के बाद एहजम और आबान को उनकी बुआ (अतीक की बहन) को सौंपा गया है। जिसके बाद वो उन दोनों लेकर प्रयागराज के हटवा गांव चली गई। यहां […]

UP:बाल सुधार गृह से रिहाई मिलने के बाद कहां है अतीक के बेटे ? 24 घंटा रहता है पुलिस का पहरा
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 18:54:02 IST

नई दिल्लीः उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधार गृह में रखा गया था। रिहाई के बाद एहजम और आबान को उनकी बुआ (अतीक की बहन) को सौंपा गया है। जिसके बाद वो उन दोनों लेकर प्रयागराज के हटवा गांव चली गई। यहां वो अशरफ के साढ़ू अरशद के घर में ठहरे हुए है। अरशद पहले सिपाही रहा है लेकिन बाद में जुर्म का रास्ता अपनाते हुए हिस्ट्रीशीटर बन गया था। बता दें कि 9 अक्टूबर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश के बाद उनको आजाद कर दिया गया था। दूसरी तरफ अतीक के दोनों बेटों की सुरक्षा के लिए दो पुलिसवालों की डयू़टी भी लगाई गई हैं।

अतीक गैंग पर लगातार एक्शन जारी

जानकारी दे दें कि पुलिस अतीक अहमद के गैंग आईएस- 227 से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब इस गैंग में 58 नए नाम और जोड़े जाएंगे और उनपर निगरानी रखी जाएगी। दरअसल, पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच में अतीक के परिवार, रिश्तेदारों और गैंग की मदद करने वाले दर्जनों लोगों के बारे में जानकारी मिली है। कोई हथियार उपलब्ध करा रहा है तो कोई छिपाने में मदद कर रहा था। हालांकि कई लोग अतीक अहमद से जुड़े थे लेकिन उन पर कोई अपराधिक केस नहीं था। पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट बना रही है जो अतीक अहमद गैंग से जुड़ा था।

अतीक के बेटे की रिहाई पर जश्न, एक्शन में पुलिस

बता दें कि अतीक अहमद के बाल सुधार गृह में रह रहे दोनों बेटों की रिहाई के बाद प्रयागराज के हटवा इलाके में जमकर जश्न मनाया गया। उनके हटवा इलाके पहुंचते ही गाड़ियो का लंबा काफिला दिखाई पड़ा। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें पुलिस की जीप भी दिखाई दे रही है.

एहजम और आबान जब हटवा पहुंचे तो यहां पर बिल्कुल वैसे ही गाड़ियों का काफिला बिलकुल वैसे दिखाई दिया जैसे माफिया अतीक के लिए निकलता था, जब वो कहीं जाता था। इस काफिले में कई लोग घोड़े भी दौड़ाते हुए नजर आए। साथ ही सड़कों पर पटाखे भी फोड़े गए। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। गाड़ियों के नंबर के आधार पर पुलिस लोगों की तलाश में जुट गई हैं।