Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शीतकालीन सत्रः संसद में मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान पर हंगामा जारी, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्रः संसद में मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान पर हंगामा जारी, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस सदन में लगातार मनमोहन सिंह पर की पीएम मोदी टिप्पणी लेकर प्रधानमंत्री को घेरने में लगी है. वहीं राज्य सभा सांसद शरद यादव की सदस्यता भंग होने पर भी हंगामा मचा हुआ है

Union Budget 2018
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 14:31:54 IST

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी को लेकर संसद में हंगामा जारी है. शीतकालीन सत्र के पहले के बाद मंगलवार को भी संग्राम जारी रहा.राज्य सभा में तानाशाही नहीं चलेगी’ और ‘पीएम मोदी माफी मांगें’ जैसे नारों से विपक्ष ने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की. पीएम मोदी से माफी की मांग करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से माफी की मांग करते हुए लोकसभा से वॉकआउट किया. बता दें कि सत्र के पहले दिन भी जोरदार हंगामे के बाद संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था.

विपक्ष के तेवरों तेवरों के बाद सरकार ने इस मुद्दे पर सुलह की ओर कदम बढ़ाए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सभा में कहा कि मुद्दे का हल बैठकर सुलझा लिया जाएगा. हालांकि विपक्ष के तेवर ठंडे होने के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार पहले संसदीय मर्यादा का पालन करे. वहीं नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी की देश के प्रति वफादारी पर सवाल उठाया गया है. पीएम को सदन में आकर सफाई देनी चाहिए.

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अब जब केंद्र समेत देश के 19 राज्यों में भाजपा की सत्ता है तो जीएसटी के तहत पेट्रोलियम उत्पादों को लाने से उन्हें कौन रोक सकता है. बता दें कि शुक्रवार से ही सदन में लगातार मनमोहन सिंह पर की पीएम मोदी की टिप्पणी और राज्य सभा सांसद शरद यादव की सदस्यता भंग करने को लेकर हंगामा जारी है. कांग्रेस किसी भी तरह मुद्दे पर शांत बैठने के मूड में नजर नहीं आ रही है.

यह भी पढ़ें- तीन तलाक बिल को मोदी सरकार की मंजूरी, 3 साल सजा के साथ गैर जमानती बनेगा Triple Talaq

संसद का शीतकालीन सत्रः मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हंगामा

 

Tags