नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद छाए हुए हैं. रामनगरी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को करारी शिकस्त देने वाले अवधेश संसद सत्र के दौरान मीडिया के चहेते बने हुए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अक्सर संसद में अवधेश का हाथ थामे दिखते हैं. इस बीच गुरुवार को संसद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा कह दिया. उनके इस बयान पर भाजपा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. iTV नेटवर्क ने अखिलेश के बयान को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा कहा, बयान पर आपकी राय
शर्मनाक बयान- 16%
भगवान राम का अपमान- 13%
हिन्दुत्व विरोधी बयान- 7%
माफी मांगें अखिलेश- 37%
कह नहीं सकते- 27%
अयोध्या में जीत के बाद क्या समाजवादी पार्टी के नेताओं में अहंकार आ गया है?
हाँ- 60%
नहीं- 37%
कह नहीं सकते- 3%
क्या समाजवादी पार्टी के नेता वोटबैंक के लिए राम और रामचरितमानस का अपमान करते हैं?
हाँ- 58%
नहीं- 40%
कह नहीं सकते- 2%
धर्मनगरी अयोध्या में विकास की राजनीति का चेहरा आपके लिए कौन हैं?
पीएम मोदी- 43%
सीएम योगी- 32%
अखिलेश यादव- 21%
कह नहीं सकते- 4%
यह भी पढ़ें-
अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद का इस्तीफा मंजूर, करहल- मिल्कीपुर में अब होंगे उपचुनाव