नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने सहायक कमांडेंट के पद पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती के लिए साक्षात्कार का व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित करने की तारीखें जारी कर दी हैं. साथ ही परीक्षा तारीखों के बारे में भी जानकारी दी गई है. इंटरव्यू, भर्ती परीक्षा का दूसरा राउंड है. भर्ती परीक्षा का दूसरा दौर यूपीएससी, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इंटरव्यू 24 जून 2019 से दो पारियों में शुरू होगा. इंटरव्यू सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे शुरू होगा. कुल 972 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और परीक्षा 15 जुलाई 2019 को संपन्न होगी.
यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट भर्ती 2018 इंटरव्यू के लिए पहले राउंड पास करने वाले उम्मीदवार दूसरे राउंड में रहेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जांचना है कि किसके नाम इंटरव्यू के लिए शामिल किए गए हैं. इसके लिए
इंटरव्यू राउंड में 150 अंक होते हैं. इस राउंड के बाद उत्तर्णी हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए भी बुलाया जा सकता है. इस बीच यूपीएससी ने सीएपीएफ में एसी के 323 नए पदों का विज्ञापन दिया है. नए विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा 18 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी. वहीं उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा की इंटरव्यू के दौरान उन्हें कुछ दस्तावेज भी साथ ले जाने होंगे. यूपीएससी दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग राउंड का आयोजन कर सकता है. हालांकि हो सकता है कि दस्तावेज सत्यापन इंटरव्यू राउंड के साथ ही हो. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं.
उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में अपनी योग्यता, जन्मतिथि, जाति, पता और शिक्षा प्रमाण पत्र ले जाने की सलाह दी जाती है. साथ ही उम्मीदवारों को सला दी जाती है कि अपने दस्तावेजों की असल कॉपी के साथ एक फोटो कॉपी स्वयं सत्यापित करके भी लेकर जाएं. ये फोटो कॉपी दस्तावेज आगे की कार्रवाई के लिए यूपीएससी अधिकारियों को सौंपने की जरूरत हो सकती है.