Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC 2017 Final Results: हैदराबाद के अनुदीप बने UPSC टॉपर, अनु कुमारी को मिला दूसरा स्थान

UPSC 2017 Final Results: हैदराबाद के अनुदीप बने UPSC टॉपर, अनु कुमारी को मिला दूसरा स्थान

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है, जबकि अनु कुमारी दूसरे स्थान पर हैं.

UPSC 2017 Final Results
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2018 01:45:53 IST

नई दिल्ली. यूपीएससी ने सिविल सेवा 2017 परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल हैदराबाद के अनुदीप डुरी शेट्टी को ऑल इंडिया टॉप किया है. अनुदीप अभी भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं. अनुदीप ओबीसी कैटगरी से आते हैं. ये अनुदीप का दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में अनुदीप आईआरएस के लिए चुने गए थे. वहीं ऑल इंडिया लेवल पर अनु कुमारी दूसरे स्थान पर रही हैं, उन्होंने महिला वर्ग में टॉप किया है.

ये परीक्षा देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं और अन्य सरकारी विभाग के लिए आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 990 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं, इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं थीं. यूपीएससी की सिविल सेवा 2017 की लिखित परीक्षा पिछले साल 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गई थी. जिसके बाद इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच इंटरव्यू और पर्सनलिटी टेस्ट आयोजित किए गए थे.

Inkhabar

अनुदीप अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. पिछले साल इस परीक्षा में नंदनी केआर ने टॉप किया था, वो भी ओबीसी कैटगरी से थीं. अनुदीप तेलंगाना के जगतियाल जिले के मेटपल्ली कस्बे के मूल निवासी है. परीक्षा में शामिल हुए सभी प्रतिभागी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी भर्ती 2018: सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, निकली 398 पदों पर भर्तियां; जल्द करें आवेदन

Video: UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी ने रनर-अप अतहर आमिर के साथ रचाई शादी

Tags