Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UPSC CSE Prelims 2025 का रिजल्ट का जारी, जानें कब से शुरू होगी मुख्य परीक्षा

UPSC CSE Prelims 2025 का रिजल्ट का जारी, जानें कब से शुरू होगी मुख्य परीक्षा

UPSC CSE Prelims 2025 Result Out:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CSE प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड भी किया जा सकता है। UPSC ने CSE प्रारंभिक […]

UPSC CSE Prelims 2025 Result Out
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2025 21:11:10 IST

UPSC CSE Prelims 2025 Result Out:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CSE प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है। वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड भी किया जा सकता है। UPSC ने CSE प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होनी है।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है। वहीं, उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।

पिछले साल 16 जून को हुई थी प्रीलिम्स

UPSC ने इस साल यानी 2025 में प्रीलिम्स का आयोजन कर रिजल्ट जारी कर दिया है। पिछले साल UPSC ने CSE प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को आयोजित की थी। वहीं, रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। इसी तरह 2023 में UPSC CSE प्रीलिम्स 28 मई को आयोजित की गई थी, जबकि रिजल्ट 12 जून को जारी किया गया था।इस बार UPSC CSE प्रीलिम्स 2025 में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। UPSC ने CSE के 979 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसकी प्रीलिम्स परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर सकते थे। विस्तृत कटऑफ का अभी इंतजार है।

कब  तक चलेगी मुख्य परीक्षा

UPSC CSE प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी अब UPSC CSE मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इस साल मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से आयोजित की जाएगी, जो 5 दिन तक चलेगी। वहीं, इस बार UPSC प्रीलिम्स का प्रश्नपत्र कठिन था। इस साल परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के अनुसार, UPSC प्रीलिम्स 2025 परीक्षा कुल मिलाकर एक लंबा पेपर था। माना जा रहा है कि इस बार कटऑफ पिछले साल के मुकाबले कम रहेगा।

‘कहते कुछ हैं और करते कुछ’, लंदन में बैठकर मोहम्मद यूनुस ने हिंदुस्तान के बारे में कही ऐसी बात, जानकर खौल जाएगा हर भारतीय का खून!

हत्यारी बहन का पाप धो रहा बेचारा भाई, Raja Raghuvanshi की मां से लिपट पर रोया, Video देखकर फट जाएगा कलेजा

कई दिनों तक भूख न लगना चीख-चीखकर दे रहा है इस जानलेवा बीमारी का संकेत! अभी दे दें ध्यान वरना…?