Inkhabar

Uri Encounter: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

नई दिल्ली। Uri Encounter: भारतीय सेना ने शुक्रवार सुबह उरी में LOC के रुस्तम पोस्ट इलाके के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 09:29:03 IST

नई दिल्ली। Uri Encounter: भारतीय सेना ने शुक्रवार सुबह उरी में LOC के रुस्तम पोस्ट इलाके के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

खबरों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्च में सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि आतंकवादियों का एक समूह जो भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था, उसे भारतीय सेना के जवानों की प्रभावी गोलीबारी से वापस खदेड़ दिया गया। बता दें कि नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों तथा सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई। बता दें कि गोलीबारी के बाद अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।