Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी के बागपत में पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो तंग आकर 20 मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, मंगलवार को नामकरण

यूपी के बागपत में पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो तंग आकर 20 मुसलमानों ने अपनाया हिंदू धर्म, मंगलवार को नामकरण

यूपी के बागपत जिले में पुलिस व्यवस्था से तंग आकर 20 लोगों इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल हो गए हैं. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी 20 लोगों को गले लगाकर सनातन धर्म में स्वागत किया है. सोमवार को सभी लोगों ने इस मामले में बड़ौत तहसील के एसडीएम को एफिडेविट सौंपा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक युवक की हत्या के बाद न्याय ना मिलने पर उसी के परिवार के 20 लोगों ने यह कदम उठाया है.

Uttar pradesh after not get justice by police 20 muslims convert into hindu religion in baraut baghpat
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2018 20:45:21 IST

बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक मुस्लिम शख्स के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो मृतक के परिवार में 20 लोगों ने धर्म परिवर्तन कर लिया. यानी सभी लोग इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में शामिल हो गए. इन सभी लोगों ने धर्म बदलने का फैसला करते हुए सोमवार को एसडीएम बड़ौत को एफिडेविट सौंप दिया है. इस खबर की जानकारी लगने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हिंदू बने सभी लोगों का गले लगाकर स्वागत किया. मंगलवार को 20 लोगों को रीति रिवाज के अनुसार हवन यज्ञ कर नामकरण कराया जाएगा. वहीं इस खबर ने जिला प्रशासन ने उथल-पुथल मचा दी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव का है. यहां के निवासी अख्तर अली अपनी रिश्तेदारी के गांव निवाड़ा में बसे हुए थे. अख्तर का बेटा गुलशन यहां कपड़े का व्यापार करता था. कुछ दिनों पहले उसका शव दुकान की खूंटी से टंगा मिला. गुलशन के परिजनों का आरोप था कि यह कत्ल कुछ मुस्लिम समुदाय के दबंगों ने किया लेकिन पुलिस ने उन्हें इंसाफ नहीं बल्कि. इतना ही नहीं पुलिस ने गुलशन के मामले को सुसाइड बताकर आनन-फानन में उसकी लाश को दफनवा दिया. इसकी शिकायत जिले स्तर के अधिकारियों से की गई लेकिन मृतक के परिवार को इंसाफ नहीं मिला.

ऐसे में जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो पीड़ित परिवार ने धर्म परिवर्तन का फैसला लिया. मृतक के पिता अख्तर ने बताया कि इस्लाम में रहकर हम बेटे को इंसाफ नहीं दिला सके क्योंकि इस धर्म के दबंगों ने ही उसकी जान ली. इसके साथ ही पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर रखा था. आए दिन उन्हें धमकी दी जा रही थी जिस वजह से उन्होंने वह गांव भी छोड़ दिया. जिसके बाद अब तंग आकर उन्होंने धर्म बदलने का फैसला ले लिया. और परिवार के 20 लोगों ने एसडीएम को हिंदू धर्म अपनाने की मांग की. वहीं इस खबर ने जिले के आला-अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं.

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस खबर की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को गले लगाकर स्वागत किया. इसके साथ ही एलान किया कि मंगलवार को छपरौली थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में हवन यज्ञ रीति रिवाज अनुसार करने के बाद सभी लोगों का नामकरण कराया जाएगा.

टीवी डिबेट में मौलाना को थप्पड़ मारने वाली महिला वकील फराह फैज बनीं हिंदू, कहा- घर वापसी से खुश हूं

इस्लाम छोड़ हिंदू बने इब्राहिम सिद्दीकी की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, महिला ने कहा- बहला-फुसलाकर की थी शादी

 

Tags