Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: हरदोई पुलिस ने 6 हजार लीटर से अधिक शराब की बरामद, 290 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: हरदोई पुलिस ने 6 हजार लीटर से अधिक शराब की बरामद, 290 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब से भरी वाटर कैन और लहन बरामद हुई है. शराब और उपकरणों को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया […]

Hardoi Police liquor
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 08:46:52 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में शराब से भरी वाटर कैन और लहन बरामद हुई है. शराब और उपकरणों को पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में अलग-अलग जगहों पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 295 आरोपियों को शराब बनाते और बेचते हुए पुलिस ने पकड़ा. इस बीच आरोपियों द्वारा बनाए गए 6664 लीटर अवैध कच्ची शराब, 74 भट्टी और अन्य उपकरण बरामद करते हुए चार लाख से अधिक लहन को नष्ट कर दिया. इसके बाद पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्ववेदी ने बताया कि हरदोई में आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जा रही है. नगर निकाय चुनाव के दौरान अक्सर शिकायत मिलती है कि अवैध शराब का चलन रहता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कल रात में आबकारी विभाग के साथ मिलकर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जिसमें जनपद के पूरे थाने से कुल 295 मामले सामने आए है. जिसमें सभी अपराधियों अवैध शराब बनाते और बेचते हुए पकड़े गए है. इस दौरान 74 भट्टियां समेत लहन को नष्ट किया गया है. अभिया के दौरान 7000 लीटर बरामद किए गए अवैध शराब की कीमत करीब पांच लाख आंकी गई है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “