Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uttar Pradesh: लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ध्वज को भी फाड़ने की कोशिश

Uttar Pradesh: लखनऊ के लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, ध्वज को भी फाड़ने की कोशिश

Uttar Pradesh: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जिसके बाद इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर में एक मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई और ध्वज को फाड़ने की कोशिश हुई है। विवाद […]

Hanuman Temple
inkhbar News
  • Last Updated: September 8, 2022 13:11:47 IST

Uttar Pradesh:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जिसके बाद इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर में एक मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई और ध्वज को फाड़ने की कोशिश हुई है। विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

एक व्यक्ति ने पुलिस से की शिकायत

बता दें कि, ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ में स्थित चौक थाना का है। जहां पर लेटे हुए हनुमान के पास मूर्ति टूटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके बाद शिशिर चतुर्वेदी नाम के एक व्यक्ति ने इसकी शियकात पुलिस से की। शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैंने उच्च अधिकारियों से बात की है। इस मामले की शिकायत भी पुलिस को देते हुए, उन्हें घटना से अवगत कराया है।

मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने और दोषी को पकड़ने को लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों से बात हुई है। उच्च अधिकारियों ने इसे लेकर आश्वासन दिया है।

पकड़ा गया दोषी, इलाके में पुलिस तैनात

इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी है कि मंदिर में तोड़फोड़ के जिम्मेदार दोषी को पकड़ लिया है। उनके खिलाफ इस मामले में केस दर्ज भी हो गया है। वहीं, बढ़ते विवाद के बीच पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।

प्रशासन की सूझबूझ से नहीं बढ़ा बवाल

बताया जा रहा है कि लखनऊ जिला प्रशासन की सूझबूझ से एक बड़ा बवाल होने से बच गया है। इस घटना पर स्थानीय विधायक नीरज बोरा का कहना है कि इसके पीछे किसी बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा है कि ये काम दंगा फैलाने की मंशा से हो सकता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना