Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेरठ: ATM मशीन में अचानक आया करंट, पैसे निकाल रहे शख्स की हुई मौत

मेरठ: ATM मशीन में अचानक आया करंट, पैसे निकाल रहे शख्स की हुई मौत

मेरठ में एक युवक अपनी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था और कार्ड लगाते समय युवक को हाई वोल्टेज करंट लग गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 25 […]

Man died due to electric shock
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2022 10:42:13 IST

मेरठ में एक युवक अपनी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था और कार्ड लगाते समय युवक को हाई वोल्टेज करंट लग गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 25 साल का दानिश अपनी किसी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था. तभी इंडिया वन एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक़्त उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई.

क्या था मामला

आपको बता दें कि, यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहां 25 साल का दानिश अपनी किसी निजी जरूरत के लिए ATM से पैसे निकालने के लिए गया था, तभी पैसे निकालते वक़्त उसे हाई वोल्टेज करंट लग गया,जिससे मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई. वहीं इलाके के लोग एटीएम चेंबर में युवक को तड़पता देख हैरान रह गए. जिसके तुरंत बाद उसे एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गरीब परिवार से है दानिश

ख़बरों के अनुसार इलाके के लोगों ने एटीएम मशीन में करंट लगने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने हंगामा करते हुए एटीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार, दानिश घर में ही सिलाई का काम करता था, उसका परिवार बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखता है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल