Inkhabar

UP Assembly Elections: राजा भैया के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

UP Assembly Elections उत्तरप्रदेश, UP Assembly Elections जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ प्रतापगढ़ (Pratapgarh) थाने में FIR दर्ज की गई है. ख़बरों के मुताबिक उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की पिटाई करने के आरोप में यह […]

UP Assembly Elections
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2022 16:53:47 IST

UP Assembly Elections

उत्तरप्रदेश, UP Assembly Elections जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ प्रतापगढ़ (Pratapgarh) थाने में FIR दर्ज की गई है. ख़बरों के मुताबिक उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की पिटाई करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य 17 लोगों को भी नामजद किया हैं.

पुलिस ने राजा भैया के खिलाफ IPC और एससी-एसटी एक्ट की विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने राजा भैया के विपक्ष में कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक राजा भैया के खिलाफ रायपुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी के शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. राकेश ने बताया कि रविवार को कुछ लोगों ने उसे जबरन बूथ से उठाकर गाड़ी में बैठाया, पिटाई की, जातिसूचक गालियां दी, यहां तक की उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद राकेश ने इस सदर्भ में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

गुलशन यादव के खिलाफ FIR

पुलिस ने राजा भैया के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव और अन्य 35 लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ यह कारवाई साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह के शिकायत के आधार पर की है. विजय ने बताया कि वह सुबह-सुबह अपने घर पर पूजा कर रहे थे, इसी दौरान गुलशन यादव और उनके साथ आए कुछ लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने मंदिर में रखी धार्मिक किताबें भी फेंखी और मुझे गन्दी गालिया दी. इसी के आधार पर पुलिस ने अब गुलशन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा