Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में सफाईकर्मी की पीटकर हत्या, खाने से उठा था सारा विवाद

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में सफाईकर्मी की पीटकर हत्या, खाने से उठा था सारा विवाद

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यंहा पर थाना तिवारीपुर के सूर्य विहार कॉलोनी में एक मामूली कहासुनी के चक्कर में एक युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई. दरअसल, आरोप है कि मृतक युवक के भतीजे ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर हत्या की घटना […]

gorakhpur
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2022 18:28:53 IST

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यंहा पर थाना तिवारीपुर के सूर्य विहार कॉलोनी में एक मामूली कहासुनी के चक्कर में एक युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई. दरअसल, आरोप है कि मृतक युवक के भतीजे ने अपने दो दोस्तों को बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं, इस पूरे मामले के दौरान, दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बता दें, आरोपी घर छोड़कर फरार है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तिवारीपुर इलाके के कल्लू (46) के तौर पर हुई है. कल्लू नगर निगम में सफाई कर्मी था। घटना की शाम कल्लू का अपने भतीजे बंटी से खाने-पीने को लेकर विवाद हो गया था। इस बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से मारपीट के बाद पथराव भी शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि गहरी चोट लगने के बाद भी कल्लू अस्पताल नहीं गया। सीधे घर चला गया और सो गया। जिसके बाद वह सोमवार की सुबह घर पर मृत मिला।

घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने इलाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। जिसमें कल्लू को मारते-पीटते कुछ लोग नज़र आ रहे हैं। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा